Neha Kakkar Valentine Day Viral Video: अभी कुछ ही महीने पहले बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली ने नेहा कक्कड़ का दिल तोड़ा था, लेकिन इस मशहूर गायिका के चाहने वालों की कमी कहाँ है. वैलेंटाइन डे शुरू नहीं हुआ कि इससे पहले उन्हें इस शख्स ने कर दिया प्रपोज.
आपको बता दें खुद नेहा कक्कर ने यह विडियो वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के दिन शेयर किया है और वह काफी उत्साहित भी नजर आ रही हैं.
जहाँ तक वैलेंटाइन विश करने वाले शख्स की बात करें तो वह नेहा कक्कड़ का फैन दीपांशु नारंग है जो नेहा का फैन पेज भी चलाता है. इन्स्टा पर दीपांशु के 39 हजार से भी जयादा फॉलोवर्स हैं.
इन्स्टा पर neha_holic_deep नाम के इस पेज में वह नेहा के लेटेस्ट विडियो और फोटो अपलोड करता है. नेहा कक्कड़ की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगता है सिर्फ उनके गाने ही नहीं जबकि डांस विडियोज को भी खूब लाइक्स मिलते हैं.
दीपांशु एक लवर की तरह नहीं बल्कि फैन की तरह बहुत भावुक होकर अपनी मोहब्बत का इजहार करते है और नेहा को वैलेंटाइन विश करते हैं.
जवाब में नेहा सरप्राइज्ड हो जाती हैं और उन्हें गले लगाती हैं. प्लेबैक सिंगिंग की बात करें तो नेहा का हर दूसरा गाना बहुत हिट. हाल ही में रिलीज हुए आँख मारे और छम्मा छम्मा ने तो खूब धूम मचा दी थी.
इनके अलावा उनके डांस और फनी विडियोज सोशल मीडिया पर अलग से धूम मचाते हैं. इसमें कोई शक वाली बात नहीं कि वह अभी सबसे पोपुलर फीमेल सिंगर हैं.
टैलेंट के साथ, अपने हंसी मजाक वाले अंदाज और भावुकता के साथ वह फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं. विडियो को देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि फैन्स नेहा को कितना चाहते हैं:
