Narendra Modi Biopic: ओमंग कुमार के निर्देशन में बन रही नरेंद्र मोदी बायोपिक की शूटिंग इन दिनों तेजी से चल रही है. आज फिल्म में विवेक ओबेरॉय के अवतार जारी किये गए. आइये इन पर एक नजर डालते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 12 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म में विवेक ओबेरॉय मोदी के किरदार में नजर आने वाले हैं. आज फिल्म में मोदी (विवेक ओबेरॉय) के 9 अवतार जारी किये गए हैं, जिन्हें फैन्स से मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है.
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें विवेक ओबेरॉय के 9 लुक्स दिल्ह रहे हैं. ये लुक्स मोदी जी की जवानी से लेकर बुढ़ापे तक के हैं.
Vivek Anand Oberoi's different looks in the biopic #PMNarendraModi… Directed by Omung Kumar… Produced by Sandip Ssingh, Suresh Oberoi and Anand Pandit… 12 April 2019 release. pic.twitter.com/lkIMrbBhJT
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 18, 2019
बहरहाल, विवेक के ये 9 अवतार फैन्स को पसंद नहीं आ रहे. सबसे बड़ी बात ये है कि फिल्म को फैन्स अब एक इलेक्शन कैंपेन के तहत देख रहे हैं. तभी तो फरवरी में जिस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, जैसे उसे दो महीने में पूरा करके चुनाव के समय रिलीज किया हां रहा है. आइये आपको दर्शकों की प्रतिक्रिया दिखाते हैं.
Yet another investment for Chamchagiri at his best
— Mithun (@Mithun91759993) March 18, 2019
https://twitter.com/iparthpandey/status/1107485344067391488
किसी एक में भी मोदी नही लग रहा है।
किस आदमी के दिमाग की उपज थी ये। 🙄
— Subhash Chandra (@subhashsheela) March 18, 2019
Chaman lag raha
— भाई साहब (@Bhai_saheb) March 18, 2019
It's a movie or maggi bas 2 minutes ready
— Yasir Khan (@YaRdLeY002) March 18, 2019
https://twitter.com/pradeepgupta6/status/1107496621732958209
politizing the industry is a great threat to country. #kahekachowidar. @INCIndia @RahulGandhi
what a move just before the election👏👏
— ABHISHEK DHIMOLE (@abhi99932) March 18, 2019
ओमंग कुमार के निर्देशन में बन रही ये फिल्म उसी दिन से चर्चा में है, जब से इसका पोस्टर रिलीज हुआ है, सबका मानना है कि ये लोकसभा इलेक्शन के लिए बीजेपी का एक कैंपेन हैं. फिल्म में मोदी जी का गुणगान किया जाएगा. उनकी संघर्ष को बयां किया जाएगा.
फिल्म में विवेक ओबेरॉय के अलावा बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब, प्रशांत नारायण, इमरान हँसे और अंजन श्रीवास्तव जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आने वाले है.
फिल्म के निर्माण की जिम्मेदारी संदीप सिंह, सुरेश ओबेरॉय और आनंद पंडित ने उठाई है. अब देखना ये है कि 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली ये फिल्म मतदाताओं के दिलों-दिमाग पर कितना असर डालती है.