#MeToo का भूत एक बार फिर बॉलीवुड स्टार्स के होश उड़ाने आ गया है. राजकुमार हिरानी के बाद अब Why Cheat India के निर्देशक सौमिक सेन पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं.
#MeToo कैंपेन के तहत बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों पर यौन शोषण के आरोप लगने का सिलसिला जारी है. संजू, थ्री इडियट्स, पीके और मुन्नाभाई जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक राजकुमार हिरानी के बाद अब एक फिल्म निर्देशक पर शोषण के आरोप लगे हैं.
बात हो रही है कल रिलीज होने वाली इमरान हाश्मी की फिल्म Why Cheat India के निर्देशक सौमिक सेन की. सौमिक सेन पर तीन महिलाओं ने #Metoo के तहत यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.
हैरान करने वाली बात ये है कि Why Cheat India की अभिनेत्री श्रेया धनवंतरी भी सौमिक के खिलाफ आ गई हैं. उन्होंने तीनों महिलाओं का समर्थन किया हो. आपको बता दें कि ये श्रेया धनवंतरी की पहली फिल्म है.
मीडिया से बातचीत करते हुए श्रेया ने कहा कि आप किसी के साथ काम कर रहे हों और इस तरह की घिनौनी बातें आपको सुनने को मिलें तो खराब लगता है. ये आरोप मेरे लिए झटके से कम नहीं हैं.
आपको बता दें कि सौमिक सेन पर पहले भी इस तरह के आरोप लगे थे. हालांकि, आरोप लगने के बाद भी उनकी फिल्म पर काम जारी रहा. इमरान हाश्मी Why Cheat India के निर्माता है. ऐसे में उन्होंने फिल्म के प्रमोशन से सौमिक को बाहर कर दिया है.
हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में इमरान हाश्मी ने #MeToo को लेकर अपनी राय रखी. इमरान का मानना है कि महिलाओं द्वारा लगाए गए इस तरह के आरोपों की सत्यता आप नहीं पता कर सकते. इमरान का मानना है कि कई बार पुराना हिसाब चुकाने के लिए भी महिलाऐं इस तरह के आरोप लगा सकती हैं.
इमरान की फिल्म Why Cheat India पहले 25 जनवरी को रिलीज होने थी. शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे पर बनी फिल्म ठाकरे की रिलीज को देखते हुए मेकर्स ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट एक हफ्ता प्रीपोंड कर दी.