Manushi Chhhillar in Bollywood: 2017 में हरियाणा की खूबसूरती को दुनिया में दिखाने वाली मानुषी छिल्लर आखिर अब फिल्मों में भी जलवा बिखेरती हुई नजर आएंगी,फिल्म भी उनके हाथ अक्षय कुमार जैसे मेगास्टार की बड़े बजट की फिल्म लगी है.
साल की शुरुवात में अफवाह आ रही थी कि कोरियोग्राफर टर्न डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) बहुत जल्द मानुषी को लांच करने वाली हैं, मानुषी भी दीपिका पादुकोण की तरह बड़ी एक्ट्रेस में शुमार हो जाएंगी, उनकी मुलाकातों की फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
बहरहाल बात करते हैं मानुषी छिल्लर की डेब्यू फिल्म की, यह फराह खान की फिल्म नहीं बल्कि वॉर पीरियड ड्रामा चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Chandraprakash Dwivedi) की फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) होगी, मेकर्स के ऑफिशियल हैंड से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अपोजिट मानुषी (Manushi Chhillar) का नाम तय हो चुका है.
आपको बता दें कि 2017 में हरियाणा की मानुषी ने मिस वर्ल्ड (Miss World 2017) का खिताब भारत की झोली में डाला था, 17 साल बाद भारत की झोली में यह खिताब आया था. इससे पहले 2000 में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने ये खिताब देश के नाम किया था. मानुषी एक मेडिकल की छात्रा रह चुकी हैं और कई बार बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जाहिर कर चुकी थी. आखिरकार बड़ी फिल्म में मानुषी ने हाथ मार डाला है.
अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज अगले साल दिवाली (Diwali 2020) में रिलीज होगी, भारतीय इतिहास के सबसे जांबांज योद्धाओं में से एक पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक में अक्की, बड़ी स्केल पर फिल्म देने वाले हैं. फिल्म का अभी तक सिर्फ लीड कास्ट व लोगो लांच हुआ है. अब देखना होगा हिट मशीन मेगास्टार खिलाड़ी कुमार, फिल्म में कितनी जान छिडकते हैं.