Narendra Modi Biopic: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह का किरदार प्रसिद्ध अभिनेता मनोज जोशी निभाएंगे.
पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म की खूब चर्चा हो रही है. ओमंग कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग पिछले दिनों अहमदाबाद में शुरू की थी.
फिल्म में विवेक आनंद ओबेरॉय प्रधानमंत्री की भूमिका में नजर आएँगे. फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर अब धीरे-धीरे खुलासा हो रहा है.
अब खबर ये है कि फिल्म में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह का किरदार प्रसिद्ध अभिनेता मनोज जोशी निभाएंगे. अमित शाह के किरदार में मनोज जोशी का लुक सामने आया है. मनोज काफी हद तक अमित शाह जैसे लग रहे हैं.
इस किरदार के बारे में मनोज जोशी ने कहा, ‘बहुत खुशी है कि मुझे अमित शाह के रोल के चुना गया है. जब प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने मुझे यह रोल ऑफर किया तो मैंने एक पल भी नहीं सोचा और हामी भर दी. यह मेरे करियर का सबसे दिलचस्प रोल होने वाला है.’
फिल्म के प्रोडूसर संदीप सिंह के कहा, ‘यह फिल्म के सबसे अहम किरदारों में से एक है और मुझे लगता है कि मनोज जोशी से बेहतर कोई नहीं हो सकता. मनोज एक शानदार अभिनेता हैं और मैंने जब उन्होंने यह रोल ऑफर किया तो उन्होंने एक दम से हामी भर दी.
वे ऊर्जावान अभिनेता हैं और हर रोल के लिए बहुत मेहनत करते हैं. उम्मीद है अमित शाह की भूमिका में दर्शक उन्हें पसंद करेंगे.’
अन्य किरदारों की बात करें, तो मोदी की पत्नी जशोदाबेन के किरदार के लिए एक्ट्रेस बरखा बिष्ट को कास्ट किया गया है. इसके अलावा फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, सुरेश ओबेरॉय, जरिन वहाब, अक्षत आर सलूजा, अंजन श्रीवास्तव, राजेंद्र गुप्ता और यतिन कर्येकर जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आने वाले हैं.
First look of actor Mr Manoj Joshi as he plays Mr Amit Shah in the film PM Narendra Modi….#PMNarendraModi @vivekoberoi @actormanojjoshi @Sandip_Ssingh @Sureshoberoi @OmungKumar pic.twitter.com/LbdexlVQ8m
— Girish Johar (@girishjohar) February 13, 2019