Mandana Karimi Hot Photos: बिग बॉस फेम मंदाना करीमी के हॉट फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, बोल्डनेस की हदों के पार इन तस्वीरों पर यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया है.
सुपरस्टार सलमान खान के मशहूर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 9 (Bigg Boss 9) में प्रतिभाग कर चुकी ईरानी सुपर मॉडल मंदाना करीमी ने हाल ही में इन्स्टाग्राम पर हॉट फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट की हैं जिन्हें देखकर फैन्स क्रेजी हो चुके हैं.
फेमस डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) पर मीटू (#MeeToo) कैम्पेन के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी यह एक्ट्रेस आजकल बोल्डनेस के लिए चर्चाओं में हैं.
असल में वह पिछले 3 सालों वह वेट लॉस के मसक्कत कर रही हैं, कामयाबी मिलने के बाद वह एक्सपोज करने में बिलकुल नहीं कतरा रही हैं. उनकी बोल्डनेस को देखकर कई मुस्लिम फैन्स बुरी तरह खफा हैं, कोई कहता है अल्लाह से डरो आपसे ये उम्मीद न थी तो कोई कहता है इस्लाम खतरे में मत करो.
इससे पहले मंदाना अपने तलाकशुदा लाइफ के लिए भी सुर्ख़ियों में आ चुकी हैं, गौरव गुप्ता से उनकी शदी 9 महीने भी नहीं चली थी. इस शादी में बहुत बड़े विवाद आ गए थे.
2017 में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड गौरव से शादी की लेकिन शादी के कुछ ही महीनों के बाद दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ गया. उन्होंने पति और ससुराल वालों पर डोमेस्टिक वायलेंस का आरोप लगाकर केस दर्ज किया था, साथ ही दहेज उत्पीड़न का भी आरोप लगाया था.
गौरव से उनकी शादी इसलिए भी सुर्खियों थी क्योंकि उन्होंने ससुराल वालों पर आरोप लगाया था कि वह मंदाना पर हिन्दू धर्म अपनाने का दबाव बनाते हैं.
https://www.instagram.com/p/B0Xl0UqJG–/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B0C-E9lpzrX/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/Bz7E_VKJ7jB/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BzpJ90NJwTh/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/Bzk4BCOpHDc/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/Bze0LfGJ1P0/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/ByzYpa-JqD-/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/Bx6l5auJbGc/?utm_source=ig_web_copy_link