Malaika Arora Latest hot photos and videos: मलाइका के हॉट हॉलिडे पिक्स के बाद वर्कआउट वीडियो वायरल हो रही हैं, देखिए लेटेस्ट तस्वीरें व वीडियो. 23 अक्टूबर 2019 के दिन 46 की हो गयी हैं अदाकारा लेकिन लगती 26 की हैं.
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जैसे फिट और फिटनेस फ्रिक लोग साबित करते हैं ‘एज इज जस्ट अ नंबर’. 46 की उम्र में भी उनकी फिटनेस का कोई जवाब नहीं, पिछले कुछ दिनों से उनकी हॉलिडे पिक्स सुर्खियों में हैं लेकिन अब वक्त चला फिर से टोंड बॉडी को मैंटेन रखने का.
जी हां जिम और योगा से खुद को फिट रखने वाली मलाइका अरोड़ा पिछले दिनों बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ छुट्टियों का लुत्फ ले रही थी, शायद इस दौरान वह अपना वर्कआउट मिस कर रही थी. तभी इंडिया वापसी के साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर योगा और वर्कआउट का वीडियोज शेयर किए हैं.
ऑस्ट्रिया में छुट्टियां बिताने के बाद मलाइका अरोड़ा फिटनेस को लेकर सचेत नजर आई, स्वदेश वापसी का महज एक दिन हुआ है लेकिन फैंस को फिटनेस गोल्स से मोटिवेट करने लगी.
मलाइका व बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने साथ में हॉलिडे की पिक शेयर नहीं की है लेकिन एक ही लोकेशन पर दोनों की पिक्चर ने बहुत कुछ बयां किया. दोनों की शादी को लेकर भी अक्सर अफवाहें उड़ती रहती हैं लेकिन फिलहाल ऐसी कोई खबर आजकल नहीं है.
भले ही ओपेनली दोनों ने अफेयर की खबरों पर मुहर नहीं लगाई हो लेकिन सच्चाई किसी से छुपी भी नहीं है, अर्जुन के चाचा व एक्टर संजय कपूर ने मलाइका अरोड़ा की पिक पर कमेंट करते हुए फोटोग्राफर की तारीफ की, उनका इशारा अर्जुन की ओर था.
https://www.instagram.com/p/B33uSZiBRRL/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B33fmeSBTGU/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B0xuUAlhvK7/?utm_source=ig_web_copy_link
यहां देखिए मलाइका के ताजी तस्वीरें और वीडियो:
https://www.instagram.com/p/B150ZAjBSF8/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B12-xXPBZaL/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B10mau3h2gG/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B1sgYKbht4z/?utm_source=ig_web_copy_link