Malaika Arora shares photo with Boyfriend Arjun Kapoor: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अक्सर साथ में नजर आते हैं लेकिन शादी और रिलेशनशिप को लेकर उन्होंने कभी खुलकर बात नहीं की, यहाँ तक कि शुरू शुरू में वह अपने इस अफेयर को अफवाह बताते थे.
हॉलीडेज साथ में बिताना, पार्टियों में साथ दिखना और खासकर इस तरह की केमिस्ट्री का दिखना बात तो बहुत पहले से तय है कि दोनों रिलेशन में हैं लेकिन मलाइका अरोड़ा के लेटेस्ट इन्स्टा पोस्ट ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि दोनों के बीच रिश्ता बहुत गहरा है.
कभी रिश्ते के बारे में बात नहीं की लेकिन अर्जुन कपूर के 35वें जन्मदिन पर उनके साथ फोटो शेयर करने से मलाइका खुद को रोक नहीं पाई. यहाँ तक की भावनाओं पर भी कण्ट्रोल थोड़ा कम ही हो पाया.
जी हाँ इस रोमांटिक तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका अर्जुन कपूर को मेरा क्रेजी, फनी, इन्सनेली, अमेजिंग अर्जुन कह कर बर्थडे विश करती हैं. इस पर यूजर्स ने तरह तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए, कोई कहता है उम्र का लिहाज कर लो, तो कोई कहता है माँ बेटे की जोड़ी.
https://www.instagram.com/p/BzLhmO-BuLJ/?utm_source=ig_web_copy_link
खैर जो भी हो भले ही अर्जुन कपूर मलाईका अरोड़ा से 12 साल छोटे हैं लेकिन दोनों के बीच में इंतना प्यार देखकर लगता है, वे दोनों एक दूजे के लिए बने हैं. 47 की मलाइका अरोड़ा हमेशा अपने फिटनेस और ब्यूटी से साबित करती है कि एज इज जस्ट अ नम्बर.
अफवाहों की मानें तो ये दोनों लव बर्ड्स साल 2019 के अंत तक शादी के बंधन में बांध जायेंगे. शादी में अगर कोई रुकावट पैदा कर रहा है तो वे हैं अर्जुन के घरवाले, वे 12 साल बड़ी दुल्हन के लिए सहमति नहीं जता पा रहे हैं.
स्विमिंग, योग और रेगुलर गयम से इस तरह फिट रहती हैं मलाइका:
https://www.instagram.com/p/ByH2U6MBzFn/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/ByhB6fxBpDx/?utm_source=ig_web_copy_link