Kay by Katrina: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने अपना ब्यूटी प्रोडक्ट लांच किया है इस मौके पर ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के को-स्टार्स बिग बी, आमिर सहित अन्य स्टार्स ने कैट को दी ब्यूटी ब्रांड की बधाई, एक वायरल विडियो में देखा गया है कि कटरीना, रणवीर को हॉट बनाने के लिए काजल लगा रही हैं.
कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के ब्यूटी ब्रांड का प्रमोशनल विडियो जारी हो चुका है, यह विडियो मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आमिर खान (Aamir Khan) द्वारा भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है, कैप्शन में वह कैट को इस ब्यूटी लाइन (Beauty Line) की बधाई देते हैं.
के ब्यूटी (Kay Beauty) को प्रमोट करने के लिए कटरीना ने अपने इन्स्टा पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ एक विडियो भी शेयर किया है जिसमें वह खुद का मेकअप करती हुई नजर आ रही हैं, इतने में रणवीर वहां पहुंचते हैं और उन्हें हॉट बनाने के लिए कटरीना उन्हें काजल लगा रही हैं.
साउथ इंडिया की सुपरस्टार नयनतारा (Nayantara) के साथ भी कैट ने प्रमोशनल विडियो बनाया है और फैंस के साथ शेयर किया है. Kay by Katrina नाम से सोशल मीडिया पेज भी बन चुका है, इस पेज में कटरीना ने और भी कई विडियो शेयर किए हैं.
नए प्रमोशनल विडियो में राजा कुमारी, साईना नेहवाल सहित कई कई अन्य स्टार्स फीचर्ड हैं. विडियो को बड़े बॉलीवुड स्टार्स द्वारा शेयर किया जा रहा है. फिल्मों की बात की जाए तो अभी कटरीना ऑफिशियली किसी फिल्म से नहीं जुड़ी हैं, ईद पर सलमान खान के साथ भारत (Bharat) में अंतिम बार देखी गयी थी.
जब कैट ने रणवीर को लगाया काजल, देखिए विडियो
