Katrina Kaif Viral Photos: पिछले 14 सालों में कितना बदल गयी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कैटरिना कैफ, पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जानिए क्यों हो रही हैं वायरल.
14 साल पहले कैटरिना कैफ इतनी बड़ी एक्ट्रेस नहीं थी, आज शुरुवाती दौर की कुछ तस्वीरें वायरल हुई तो फैन के रिएक्शन देखने लायक कहें, उनकी स्माइल और ब्यूटी की तारीफों ने इन पुरानी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर तेजी से फैन्स के दिल जीत डाले हैं.
आपको बता दें कैटरीना कैफ के लिए बड़ा स्टार बनने का सफर इतना आसान नहीं रहा था, 2003 में उन्होंने एक बेहद बोल्ड फिल्म बूम से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुवात की.
लेकिन एक्सपोज के बाद भी वह दर्शकों के नजर से भटक गयी थी, फिल्म में अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर जैसे बड़े नाम जरुर थे लेकिन कंटेंट ने उनका साथ नहीं दिया.
उनकी पर्सनालिटी को फिल्ममेकर नजरंदाज नहीं कर पाए और वह साउथ इंडियन मूवीज में काम करने लगी, साथ हिंदी सिनेमा में भी एक्टिव रही. हिंदी फिल्म्स सरकार और मैंने प्यार क्यों किया? के साथ तेलुगू फिल्म अल्लारी पिडुगू में भी उन्होंने लीड रोल निभाया था.
कैटरिना कैफ के फैन पेज पर उनकी जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं वह अल्लारी पिडुगू के सेट की हैं. पिंक ड्रेस में कैटरिना कैफ स्माइल करते हुए बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, साथ ही कुछ अन्य तस्वीरों में वह हेयर ड्रेसिंग कराती नजर आ रही हैं.
Katrina Kaif on the sets of Allari Pidigu pic.twitter.com/0lRVooJPG8
— Katrina Kaif Online (@KatrinaKaifFB) August 9, 2019
#Throwback Katrina Kaif on the sets of Allari Pidigu in 2005 pic.twitter.com/tnMELt4L82
— Katrina Kaif Online (@KatrinaKaifFB) August 8, 2019
फैन्स का कहना है कैटरिना पहले बेहद क्यूट और स्वीट सी थी लेकिन आज बेहद हॉट एंड सेक्सी हैं. आपको बता दें सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते हुए भी उनके लिए दीवानगी कम नहीं है, आए दिन हॉलीडेज बिकनी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
यहां देखी कैट की लेटेस्ट तस्वीरें:
Katrina Kaif snapped at Zoya Akhtar's house yesterday pic.twitter.com/7CHp90LcEw
— Katrina Kaif Online (@KatrinaKaifFB) August 5, 2019