सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म भारत की शूटिंग खत्म हो गई है. इस फिल्म में एक बार फिर सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी नजर आने वाली है.
सलमान खान स्टारर भारत इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक बार फिर सलमान और कटरीना की जोड़ी नजर आने वाली है.
ईद के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है. फिल्म की शूटिंग खत्म पूरी होने पर एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ एक क्यूट फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए कटरीना ने सलमान के साथ-साथ अलविरा, अतुल अग्निहोत्री को धन्यवाद दिया है.
फोटो शेयर करते हुए कटरीना ने लिखा, ‘भारत की शूटिंग खत्म. ये मेरे लिए सबसे अविश्वसनीय और रोमांचक किरदार है. इस फिल्म को बनाने की पूरी प्रक्रिया काफी प्रेरणादायक रही है.. धन्यवाद.. अली अब्बास जफर, सलमान खान, अतुल अग्निहोत्री. द बेस्टेस्ट बॉयज एंड अलविरा खान (द बेस्टेस्ट गर्ल).’
https://www.instagram.com/p/BunbewGgZee/?utm_source=ig_embed
आपको बता दें कि भारत भारत दक्षिण कोरियन फिल्म “ओड टू माय फादर” का इंडियन रीमेक है. सलमान और कटरीना के अलावा फिल्म में दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ और नोरा फतेही की भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.
भारत पांचवीं फिल्म है, जिसमें कटरीना और सलमान की जोड़ी देखने को मिलेगी. इससे पहले ये जोड़ी मैंने प्यार क्यों किया, युवराज, एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है में नजर आ चुकी है.
ये डायरेक्टर अली अब्बास जफर की सलमान खान के साथ तीसरी फिल्म है. इससे पहले इस जोड़ी ने सुल्तान और टाइगर जिंदा जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी है. ऐसे में एक बार फिर इस जोड़ी से एक और धमाकेदार फिल्म की उम्मीद की जा सकती है.
सलमान की बात करें तो वह अगले महीने फिल्म दबंग 3 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. कटरीना ने अब तक अपनी अगली फिल्म साइन नहीं की है.