Kashmera Shah: मशहूर एक्ट्रेस कश्मीरा शाह 50 का पड़ाव करने वाली हैं लेकिन उनके फिटनेस लेवल से इस बात का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है. हाल ही में बिग बॉस 14 में आई कैश ने निक्की तंबोली द्वारा उम्र पर कमेंट करने पर ऐतराज जाहिर किया था.
शो से बाहर होने के बाद एक्ट्रेस ने अपना हॉट अंदाज शेयर किया है, एक दूसरी पोस्ट में उन्होंने उम्र पर कमेंट का विरोध भी किया है. आपको बता दें 90 के दशक के फिल्मों से कश्मीरा ने एक्टिंग शुरू कर ली थी, उस वक्त पति कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) लाइमलाइट से काफी दूर रहा करते थे. सपोर्टिंग व नेगटिव किरदारों को निभा कर कैश ने पहचान बनाई थी.
साल 2002 में उन्होंने अमेरिकन फिल्म प्रोड्यूसर व बिजनेसमैन ब्रैड लिस्टरमैन (Brad Listermann) से शादी कर ली थी लेकिन यह शादी ज्यादा नहीं टिकी और 2007 में दोनों का तलाक हो गया था.
साल 2007 में ही कैश और कृष्णा की जोड़ी नच बलिए सीजन 3 में नजर आई थी, दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती गई, डेट करने लगे. कपिल शर्मा शो में दोनों ने खुलासा किया कि उन्होंने शादी कभी प्लान नहीं की थी, अचानक अमेरिका में कैश ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर लिया था.
30 मई 1983 के कृष्णा अभिषेक उम्र में पत्नी कैश से 12 साल छोटे हैं, दोनों ने साल 2013 में शादी की थी, उनके दो बच्चे हैं. हिंदी-मराठी फिल्मों के अलावा वह टीवी पर भी दर्शन देती हैं और डिजिटल प्लेटफार्म पर भी डेब्यू कर चुकी हैं.
बिग बॉस सीजन फर्स्ट में बतौर कंटेस्टेंट आई थी, उस वक्त 51 दिन खेल कर शो से बाहर हो गई थी, अब वह शो में गेस्ट के तौर पर आती हैं, हालांकि सीजन 14 में चैलेंजर्स के तौर पर आई थी लेकिन जल्द ही बाहर हो गई थी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कृष्णा करते हैं पत्नी की फिटनेस की तारीफ:
View this post on Instagram
View this post on Instagram
