Girls pull cheeks of Charming Kartik Aaryan: समय के मशहूर युवा एक्टर कार्तिक आर्यन फिमेल फैन्स में किस कदर पोपुलर हैं इस विडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है.
लखनऊ में शूटिंग कर रहे कार्तिक आर्यन अक्सर फैन्स के बीच में वक्त बिताने चले जाया करते हैं, फैन के साथ सेल्फी क्लिक करना, फनी मूमेंट्स क्लीक करना अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है.
सेल्फ मेड स्टार कार्तिक आर्यन फैन्स के साथ ऐसे मिलते हैं जैसे पुराने दोस्त हों. लेटेस्ट विडियो में आप देख सकते हैं, किस तरह फिमेल फैन्स से घिरे कार्तिक आर्यन पर एक फैन को ऐसा प्यार आता है कि तुरंत उनके गाल खीचने लगती है.
यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो, कार्तिक आर्यन ने खुद इसे फनी कैप्शन के साथ इन्स्टा पर शेयर किया. आपको बता दें इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल 2 की शूटिंग खत्म कर वह अगली फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ पहुंचे हैं.
दूसरी तरफ उनकी गर्लफ्रेंड सारा अली खान लव आजकल 2 की शूटिंग के लिए बैंकॉक रवाना हो चुकी हैं. कार्तिक एअरपोर्ट पर सारा को छोड़ने गए तो उनकी गले लगते हुए विडियो भी सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गयी थी.
कार्तिक के पास लाइन में फिल्में हाथ में हैं, लव आजकल का सीक्वल निपटा कर अब वह दोस्ताना 2 एवं पति पत्नी और वो पर काम शुरू कर रहे हैं. पहले उनका नाम अनन्या पांडे के साथ जोड़ा जा रहा था लेकिन सारा अली खान अपने क्रश का दिल लेने में कामयाब रही.
कार्तिक आर्यन वायरल विडियो:
विडियो में आप देख सकते हैं गाल खीचने के बाद लड़की का रिएक्शन देखने लायक है, वह ऐसे रियेक्ट करती हैं जैसे कोई डेयर कर चुकी हों.
