Kartik Aaryan and Ananya Panday: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे का रोमांटिक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सारा अली खान के फैन्स होने लगे नाराज, जानिए क्या है वजह.
बॉलीवुड में आजकल जिस युवा एक्टर की फैन फोलोविंग लगातार बढ़ रही है वह हैं कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), फीमेल फैन्स के बीच में उनका चार्म ज्यादा मशहूर हो रहा है.
कार्तिक आर्यन अपने अफेयर व फैन्स के साथ बेहद नरमी से पेश आने के लिए सुर्खियों में रहते हैं, आए दिन उनकी कोई न कोई विडियो या तस्वीर वायरल होती रहती है. ये तस्वीरें व विडियो फैन्स को प्रभावित करते हैं.
आपको बता दें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान (Sara Ali Khan) के बीच दोस्ती से बढ़कर कुछ तो है, अक्सर दोनों को क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा जा सकता है. आजकल वह अगली फिल्म कुली नंबर 1 (Coolie No. 1) की शूटिंग के लिए बैंगकॉक पहुंची हैं.
अब कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे का विडियो जब इन्टरनेट पर वायरल हुआ तो सारा अली खान के फैन्स कार्तिक आर्यन से थोड़ा खफा हो गये. लेकिन यह विडियो कोई रियल नहीं बल्कि उनकी अगली फिल्म पति पत्नी (Pati Patni Aur Wo) और वो की शूटिंग का है.
यहां देखिए वायरल तस्वीरें और विडियो:
आपको बता दें सारा अली खान से पहले कार्तिक आर्यन का नाम अनन्या पांडे से जोड़ा जा रहा था, दोनों को साथ घूमते हुए भी देखा गया था लेकिन कॉफी विद करण में सारा अली खान ने अपना क्रश कार्तिक को बताया तो दोनों के बीच स्टोरी स्टार्ट हो गयी.
आज दोनों युवा चेहरे साथ में एक रोमांटिक फिल्म (Love Aajkal 2) भी पूरी कर चुके हैं और दोनों के बीच कुछ तो पक रहा है जो सुर्खियों में अक्सर नजर आता रहता है.
