हमेशा चर्चा में रहने वाले स्टार किड तैमूर के बारे में उनकी मम्मी करीना ने एक ऐसी बात कही है, जिसे जानकर दीपिका पादुकोण को शॉक लग सकता है.
बॉलीवुड में अगर कोई स्टार किड सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है, तो वो तैमूर ही है. तैमूर से जुड़ी छोटी से छोटी खबर भी बॉलीवुड के गलियारों में छाई रहती है. 24 घंटे मीडिया की नज़रें उनपर रहती हैं.
जितनी चर्चा करीना और सैफ की नहीं होती, उससे कई गुना लाइमलाइट तो तैमूर बटोर ले जाते हैं. 2 साल के क्यूट तैमूर अब फ़ोटोग्राफर्स को भी पहचानने लगे हैं. तभी तो वह अब कई बार फ़ोटोग्राफर्स को हाय और बाय करते दिखाई देते हैं.
सैफ और करीना भी अपने बेटे को हमेशा मीडिया की नजरों में रखते हैं. करीना और सैफ तैमूर पर जान छिड़कते हैं. इस बीच करीना ने तैमूर के बारे में एक बड़ी बात कह दी है.
करीना का मानना है कि तैमूर बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश एक्टर रणवीर सिंह से भी ज्यादा स्टाइलिश हैं. हाल ही में एक अवार्ड फंक्शन में करीना को मोस्ट स्टाइलिश सेलेब्रिटी का अवार्ड मिला.
अवार्ड एक्सेप्ट करते हुए करीना ने कहा कि वह यह अवॉर्ड अपने बेटे के बिहाफ में ले रही हैं, जिन्हें वह इस दुनिया का सबसे स्टाइलिश मैन मानती हैं.
उन्होंने रणवीर की तरफ इशारा करते हुए यहां तक कह दिया कि तैमूर रणवीर से भी ज्यादा स्टाइलिश हैं. रणवीर ने भी करीना की हाँ में हाँ मिलाई और हंसने लगे.
गौरतलब है कि रणवीर भी तैमूर को काफी पसंद करते हैं. पिछले दिनों जब रणवीर से पूछा गया कि वह किस ख़ान के साथ काम करना चाहते हैं तो उन्होंने तैमूर अली ख़ान का नाम लिया था.
