Kareena Kapoor Khan Viral Photos: हिंदी सिनेमा के ऑलटाइम सक्सेसफुल अभिनेत्रियों की बात आती है तो करीना कपूर खान उनमें से एक है. उन्होंने दर्जनों सुपरहिट फिल्मों में तो अदायगी की छाप छोड़ी ही है, साथ फिटनेस और ब्यूटी में भी उनका जवाब नहीं.
21 सितम्बर 1980 की जन्मीं करीना कपूर खान साल 2012 में सैफ अली खान के विवाह के बंधन में बंधी, दिसम्बर 2016 में उन्होंने तैमूर अली खान को जन्म दिया, लेकिन उन्होंने उन तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया जो कहते थे कि शादी और बच्चों के बाद फिटनेस पहली जैसी मेन्टेन करना संभव नहीं है.
बॉलीवुड फिल्मों में खूब नाम कमा चुकी करीना कपूर खान, क्यूट सुपरस्टार तैमूर के पैदा होने के बाद बड़े स्क्रीन से लगभग 2 साल तक गायब रही, शशांका घोष की वीरे दी वेडिंग (2018) से उन्होंने जबरदस्त वापसी की.

38 की हो चुकी ‘बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान कुछ इस तरह मुश्किल योडा पोज करते हुए
अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज और इरफान खान (2019) के साथ हिंदी मध्यम (2019) उनकी आने वाली फिल्मों में से बड़े प्रोजेक्ट हैं. बहरहाल वह पति सैफ अली खान और तैमूर अली खान के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर ही हैं.
वैसे तो सुपरस्टार करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर हैं नहीं लेकिन उनके फैन पेज आए दिन उनकी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करते हैं.
होलीडेज का आनंद लेते हुए सैफ अली खान और वाइफ करीना कपूर खान.
करीना कपूर खान की क्यूट फैमिली फोटो.
स्टाइलिश फैमिली विदेश रवाना होते हुए.
