Kangana Controversy: कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपने टूटे दफ्तर की बहुत सी तस्वीरें शेयर की हैं, कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए कंगना ने लिखा उनके सपनों का, हौंसलों का, आत्मसम्मान का और भविष्य का बलात्कार हुआ है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और ठाकरे सरकार में जिस तरह की ठनी है, उससे लगता नहीं है आगे बात बनने वाली है. कंगना भी विरोध करने के तरीके को और उग्र बनाती जा रही हैं जबकि सपोर्ट करने वाले भी कहने लगे हैं कि मर्यादित भाषा बोलकर किसी भी चीज का विरोध जायज है.
दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) और उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) को लताड़ने वाली कंगना रनौत खुद आलोचनाओं का शिकार हो रही हैं. कंगना ने उर्मिला के लिए ‘सॉफ्ट पोर्न स्टार’ शब्द का इस्तेमाल कर अपने ही फैंस को नाराज कर दिया है.
आज नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विपक्षी, राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मना रहे हैं तो फेवरेट लीडर के प्रति यह बात सुनकर भी कंगना बौखलाई हैं, BMC द्वारा तोड़ी गई दफ्तर की तस्वीरें शेयर करते हुए वह लिखती हैं ‘मेरे कर्मस्थल को शमशान बना दिया जिससे कई लोगों का कारोबार छिन गया है और मना रहे हैं राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’.
मशहूर पंक्तियां ‘एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियां जलाने में‘ शेयर करते हुए वह महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाती है कि उनके सपनों का रेप किया गया है. मुंबई से हाल ही में मनाली पहुंची कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों के साथ अपने दर्द को बयां करने की कोशिश की है.
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1306513485711376384
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1306510036177354753
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1306495427856875521