Kabir Singh Box Office Collection Day 1: शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह को बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग मिली है. आइये फिल्म की पहले दिन की कमाई पर नजर डालते हैं.
कल रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ को बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग मिली है. 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को पहले दिन लगभग 60% दर्शक मिले हैं. ऑक्यूपेंसी के हिसाब से ये इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है. सलमान की फिल्म भारत को 70% की ओपनिंग मिली थी. फर्क इतना है कि भारत ईद के दिन रिलीज हुई थी और कबीर सिंह वर्किंग डे के दिन रिलीज हुई है.
शानदार म्यूजिक और धमाकेदार ट्रेलर की वजह से रिलीज से पहले ही फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा था. अब ये क्रेज बम्पर ओपनिंग में तब्दील हुआ है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक कबीर सिंह ने पहले दिन (Kabir Singh Box Office Collection Day 1) 20.21 करोड़ की कमाई की है.
#KabirSingh is terrific on Day 1… Emerges Shahid Kapoor’s biggest opener [surpasses *Day 1* biz of #Padmaavat: ₹ 19 cr]… Biggest *non-holiday* opening day of 2019 [surpasses #TotalDhamaal: ₹ 16.50 cr]… Is a craze amongst the youth… Fri ₹ 20.21 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 22, 2019
20 करोड़ की कमाई के साथ ये फिल्म शाहिद के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. इसने शानदार (13.1 करोड़) और पद्मावत (19 करोड़) को पछाड़ दिया है.
कबीर सिंह इस साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनर है. पहले दिन की कमाई के मामले में इससे आगे भारत (42.3 करोड़), कलंक (21.6 करोड़), केसरी (21..06 करोड़) है.
आपको बता दें कि कबीर सिंह तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है. फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वंगा ने किया है, जिन्होंने ओरिजिनल फिल्म को भी डायरेक्ट किया था.
कबीर सिंह एक ऐसे मेडिकल स्टूडेंट (डॉक्टर) की कहानी है, जिसे अपनी प्रेमिका की शादी किसी और से होने के बाद दारु और ड्रग्स की लत लग जाती है. फिल्म को शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं. फिल्म में शाहिद के काम की जमकर तारीफ़ हो रही है. इसे शाहिद के करियर की बेस्ट परफॉरमेंस बताया जा रहा है.
शानदार ओपनिंग के बाद अब इस फिल्म से उम्मीदें बढ़ गई हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि ये शाहिद के करियर की पहली सोलो 100 करोड़ी फिल्म बन जाएगी.