Isha Talwar: सुपरहिट वेब सीरीज मिर्जापुर का दूसरा सीजन आ चुका है, पहले सीजन के कुछ दमदार किरदार खत्म हुए तो कुछ नए चेहरों का जोरदार स्वागत हुआ. सबसे ज्यादा इस वक्त चर्चा में जो खूबसूरत चेहरा है, वह है कालीन भईया की बहुरानी.
जी हां अपने प्यार को अपने ही हाथों खत्म करने वाले मुन्ना भईया भी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. मिर्जापुर सीजन 2 में आप देख सकते हैं, चुनाव प्रचार के दौरान दोनों की मुलाकात होती है, करीब आ जाते हैं और अंत में कालीन भईया के घर में बड़े घर की संस्कारी दिखने वाली बहु आ जाती है.
भारतीय सिनेमा की सबसे हिट वेब सीरीज मिर्जापुर आखिरकार 2 साल के लंबे गैप के बाद 23 अक्टूबर 2020 को रिलीज हो चुकी है. ऐमजॉन प्राइम (Amazon Prime) के दर्शकों ने इस सीजन को भी बेतहाशा प्यार दिया है. पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, कुलभूषण खरबंदा, अली फैजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा जैसे कलाकारों से सजी इस वेब सीरीज में ईशा तलवार की एंट्री से और भी रंग जम गया है.
कौन हैं ईशा तलवार?
22 दिसंबर 987 की ईशा का जन्म मुंबई में हुआ, साउथ इंडियन फिल्मों में खासा पहचान बनाने के बाद वह हिंदी दर्शकों को मुरीद बनाने पहुंची, फिल्म ट्यूबलाइट (2017) में छोटे सपोर्टिंग रोल से उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों की शुरुवात की, हालांकि साल 2000 में आई फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुवात कर ली थी.
2012 में लीड एक्टर के तौर पर एक्टिंग करियर की शुरुवात की, मलयालम, तेलुगु, तमिल फिल्में की, कालाकांडी (2018), आर्टिकल 15 (2019), गिन्नी वेड्स सनी (2020) जैसी हिंदी फिल्मों से भले ही कम पहचान बनाई है लेकिन मिर्जापुर के दूसरे अध्याय ने उन्हें बहुतों का फेवरेट बना दिया है.
यहां देखें तस्वीरें:
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Travelling light !!! #capetown #mahroon #oversized #actor #beach Image @gavinkleinschmidt
