Ira Khan finds love in Fitness coach: म्यूजिशियन मिशाल कृपलानी से ब्रेकअप के बाद पिता व बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के फिटनेस कोच से इश्क कर बैठी हैं लाडली इरा खान, सोशल मीडिया पर कई प्राइवेट तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
इरा खान (Ira Khan) उन स्टारकिड्स में हैं जो आए दिन काम को लेकर नहीं बल्कि निजी जिंदगी में चल रहे उथल पुथल को लेकर चर्चा में रहती हैं, पिछले कुछ दिनों से उनके डिप्रेशन व 14 साल में हुए यौन शोषण को लेकर खूब चर्चा हो रही थी और अब बात फिर एक बार प्यार में मशगूल होने की हो रही है.
2 साल पहले मिशाल कृपलानी (Mishal Kriplani) के साथ कई निजी तस्वीरों को उन्होंने खुद ही इन्स्टाग्राम पर शेयर किया था जिसके बाद वह मशहूर स्टारकिड्स की लिस्ट में शामिल हो गई थी, अपने लव लाइफ को लेकर कोई भी स्टारकिड इतनी आसानी से बताता नहीं है लेकिन इरा हैं कि ओपनली सोशल मीडिया पर एक्स बॉयफ्रेंड के साथ कई प्राइवेट तस्वीरें पोस्ट करने में पीछे नहीं हट रही थी.
खबर है कि इरा और नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) पिछले छह महीने से एक दूजे को डेट कर रहे हैं, नुपुर के इन्स्टा पेज से आपको साफ़ जाहिर हो जाएगा दोनों के बीच क्या पक रहा है, आमिर खान की पहली पत्नी व इरा की मां रीना दत्ता ने ही दोनों को मिलवाया और अब रिश्ता सीरियस मोड़ ले चुका है.
6 पैक एब्स वाले नुपुर बेहद हॉट और हैंडसम हैं, अभी तक इरा ने अपने अकाउंट के जरिए कोई हिंट नहीं दी है लेकिन नुपुर के एक पोस्ट पर वह प्यार जताते हुए नजर आ रही हैं. मिशल से ब्रेकअप हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, अब देखना होगा शायद नुपुर के बारे में इजहार करने से पहले वह थोड़ा समय जरुर लेंगी.

दिवाली जैसे बड़े त्यौहार की शुभकामनाएं देने के लिए नुपुर मां व इरा के साथ तस्वीर शेयर करते हैं.

24 वर्षीय इरा खान और 30 क्रॉस कर चुके नुपुर की लव स्टोरी कहां तक पहुंचटी है, यह अब देखने वाली बात है लेकिन इतना तो तय है कि सुपरस्टार किड इरा, फिर एक बार प्यार में है.