Housefull 4 Box Office Collection: अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म हाउसफुल थिएटर में धनतेरस के दिन उतरी लेकिन असली बॉक्स ऑफिस नंबर दिवाली के दूसरे दिन या कहें 28 अक्टूबर या कहें पहले मंडे को मिला, फिल्म को नेशनल हॉलिडे का भरपूर फायदा मिला.
फेमस फ्रैंचाइजी के चौथे पार्ट के लिए लोग बेताब दिख रहे थे, स्टार कास्ट ने प्रमोशनल इवेंट्स से अच्छा खासा बज क्रिएट तो किया, पुनर्जन्म की कॉमेडी ड्रामा लोगों को पसंद आ रही है ,शुरुवात में मिक्स्ड रिव्युज ने फिल्म को प्रभावित किया लेकिन बाद में लोगों को पता चला कि मूवी एंटरटेनिंग है. दिवाली के बाद लोगों ने अच्छा टाइम निकाला और यही दिन फिल्म के वर्डिक्ट के लिए बड़ा साबित हो गया.
वॉर की एडवांस बुकिंग (31 करोड़) के सामने यह बड़ी फिल्म (9 करोड़) ही एडवांस में क्रेज सेट कर पाई. धनतेरस के दिन रिलीज हुई इस फिल्म को छुट्टी का फायदा मिला और फिल्म ने बाकी नई रिलीज फिल्मों से बहुत बेहतर प्रदर्शन किया.
हाउसफुल 4 (Housefull 4) का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Housefull 4 First Day Box Office Collection), 19.08 करोड़ रहा. जबकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में हल्की सी गिरावट देखने को मिली. फिल्म ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 18.81 करोड़ की कमाई की. तीसरे या संडे के दिन 15.33 करोड़ पर रुक गयी फिल्म.
चौथे दिन या कहें मंडे को फिल्म ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया, किसी कॉमेडी फिल्म के लिए यह सबसे बड़ा सिंगल डे (34.56 करोड़) था, पहले यह रिकॉर्ड गोलमाल अगेन के नाम था हलांकि गोलमाल अगेन ने यह नंबर (30.14) पहले दिन अपने नाम किया था. अतः 75 करोड़ में बनी हाउसफुल हिट हो चुकी है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नौ दिनों का प्रदर्शन इस थर है 19.08 करोड़, 18.81 करोड़, 14.25 करोड़, 34.25 करोड़, 24.00 करोड़, 15.50 करोड़, 12.75 करोड़, 8.00 करोड़, 10.00 करोड़. इस तरह फिल्म ने 155 करोड़ प्लस का कारोबार कर दिया है.
फिल्म के साथ दो और पावरफुल स्टार कास्ट की फिल्म रिलीज हुई, मेड इन चाइना (Made In China) और सांड की आँख (Sand Ki Aankh) को भी हाउसफुल की तुलना में बेहतर बताया गया लेकिन फ्रैंचाइजी Houseful के नाम की वजह से क्रेज ज्यादा इस फिल्म का था.