Himesh Reshmiya cries during Teri Meri Kahani Launch: तेरी मेरी कहानी लॉन्च इवेंट के दौरान रोने लगे हिमेश रेशमिया, रानू मंडल की इस बात पर आया रोना.
लम्बे इंतजार के बाद वायरल सिंगर रानू मंडल (Ranu Mondal) का लव सांग तेरी मेरी कहानी बड़े इवेंट के जरिए बुधवार को लॉन्च हो चुका है, इस दौरान मीडिया ने रानू मंडल से ढ़ेर सारी बातें की, उन्होंने हिमेश की तारीफ करते हुए शुक्रिया अदा किया तो हिमेश भावुक हो गए.
आपको बता दें रानू मंडल, हिमेश रेशमिया (Himesh Reshamiya) के साथ 3 गाने गा चुकी हैं. सेंसेशनल वायरल लव सांग तेरी मेरी कहानी, कल 11 सितम्बर को रिलीज हो चुका है जबकि ‘आदत’ व ‘आशिकी में तेरी’ के टीजर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
वेस्ट बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन से सीधा बॉलीवुड में अपने आवाज की जादू बिखरने वाली रानू मंडल आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. कल इवेंट में वह बोली ‘इन्होंने अगर मुझे मौका नहीं दिया होता, तो मैं कभी बॉलीवुड में गाना नहीं गा सकती थी’.
दूसरी तरफ हिमेश ने बोला ‘मैंने कुछ नहीं किया है, सब ऊपर वाले ने किया है हम तो उसकी कठपुतली हैं, टैलेंट दिखे तो उसको आगे की राह दिखानी चाहिए, हमारा भी किसी न किसी ने हाथ थामा तब हम यहां हैं’.
रानू मंडल के मुंह से शुक्रिया सुनकर हिमेश भावुक तो हुए ही साथ ही रोने लगे थे. आपको बता दें तेरी मेरी कहानी, हिमेश रेशमिया की अगली फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर (Happy Hardy and Heer) में फीचर किया गया है.
यह फिल्म दिसम्बर 2019 में रिलीज होगी, बहरहाल फैंस को हिमेश और रानू मंडल के नेक्स्ट 2 सांग्स आदत व आशिकी में तेरी का बेसब्री से इंतजार है.
https://www.instagram.com/p/B2SHPfDHKj8/?utm_source=ig_web_copy_link