Happy New Year 2021: न्यू ईयर का स्वागत धूमधाम से किया जा रहा है, सभी को उम्मीद है जिस तरह से 2020 ने जिंदगी की रफ्तार पर एक रोक सी लगा दी थी, वो सिलसिला अब पूरी तरह खत्म हो. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने न्यू ईयर के जश्न में कोई समझौता नहीं किया है.
कुछ नए प्रेमी जोड़े रोमांटिक जगहों पर भ्रमण पर निकल पड़े हैं तो कुछ पुराने भी पेफेक्ट कपल गोल्स दे रहे हैं. चर्चित जोड़े मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बात करें तो वे अपने प्रोफेशनल वर्क से ज्यादा पर्सनल लाइफ के लिए लाइमलाइट में रहते हैं, अरबाज खान से तलाक होने के बाद फिट एंड हॉट मलाइका ने अर्जुन से अपने अफेयर को छुपाने की भरपूर कोशिश की लेकिन आज वे खुल्लम खुल्ला प्यार कर रहे हैं.
दोनों पिछले एक हफ्ते से गोवा में न्यू ईयर (Happy New Year Eve) ईव का इंतजार कर रहे थे, इस बीच दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. हालांकि हमेशा की तरह दोनों ट्रोल भी बहुत हुए थे, उनकी एक ड्रेस के लिए वह बहुत ट्रोल हुई थी, हालांकि कपल से सेम कलर पहन कर ट्यूनिंग शो की थी लेकिन ट्रोलर्स ने मलाइका की ड्रेस की तुलना पत्ता गोभी से कर दी थी.
इस बार मलाइका और अर्जुन ने दोस्तों व करीबियों के साथ न्यू ईयर ईव का जश्न मनाया था, 2021 की पहली सुबह जो पहली तस्वीर मलाइका ने सोशल मीडिया पर शेयर की वह थी मलाइका विद अर्जुन, दोनों साथ में बहुत कूल लग रहे हैं, जिस तरह से दोनों की ट्यूनिंग बीते साल में देखी गई है, उससे साफ होता है कि कोरोना की वजह से शादी अब और नहीं टल सकती है, दोनों 2021 में विवाह बंधन में बंध कर एक हो जायेंगे.
View this post on Instagram
