Grammys 2020: भले ही देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड फिल्मों में नजर नहीं आ रहीं हैं लेकिन देसी फैंस के निशाने पर वह हमेशा बनी रहती हैं. दूसरी तरफ वह फैंस की बातों को गंभीर रूप से लेती भी नहीं हैं.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपना बोल्ड अवतार दिखा कर फिर से ट्रोलर्स को MEMEs बनाने का मौका दिया है, आपको याद होगा MET GALA वाली ड्रेस ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, इसी दौरान दोनों प्रियंका-निक के बीच में नजदीकियां बढ़ी थी.
पिछले साल बीच के किनारे पति व माँ मधु चोपड़ा के साथ स्मोकिंग करती हुई उनकी तस्वीरें बहुत वायरल हुई थी, इस दौरान उन्हें ट्रोलर्स ने अस्थमा वाली पोस्ट की याद दिलाई थी. दिवाली 2017 के दौरान उन्होंने फैंस से गुजारिश की थी कि पटाखों से बेहद प्रदूषण होता है, यह उनके जैसे कई अस्थमा मरीजों के लिए मुश्किल है.
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ Gammys 2020 में शिरकत की है, इस इवेंट की उन्होंने बहुत सी तस्वीरें इन्स्टाग्राम पर शेयर की है. डीप नेक लाइन के व्हाइट गाउन (White Gown) में क्लीवेज से लेकर नाभि तक दिख रहा है, ऐसे बोल्ड अवतार में फैंस ने शायद ही किसी टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस को देखा होगा.
https://www.instagram.com/p/B7z6qBKJbWs/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B7zrjjOJ5KK/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B7zRxF5J7ie/?utm_source=ig_web_copy_link
वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछले साल बॉलीवुड फिल्म द स्काई इज पिंक (The Sky is Sky) में नजर आई थी, फिलहाल वह हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर फॉक्स कर रही हैं. हाल ही में पति-पत्नी प्रियंका-जोनास का गाना What A Man Gotta Do भी जारी हुआ था.