Ghungroo Song released ft. Hrithik Roshan and Vaani Kapoor: ऋतिक रोशन और वाणी कपूर के घुंघरू गाने ने मचाया तहलका, रिलीज हुआ साल का सबसे बड़ा गाना.
यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन के अंडर बनी फिल्म वॉर बहुत जल्द रिलीज होने को है, फिल्म ने शुरुवात से ही तूल पकड़ा है. वजह सभी को मालूम है, जी हाँ ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के कॉम्बिनेशन ने इस फिल्म को हवा दी है.
रियल लाइफ की तरह रील लाइफ में भी टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन के चेले बने हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, हाईवोल्टेज एक्शन ड्रामा ने फैंस के बीच क्रेज क्रिएट कर दिया है.
आज दिनांक 5 सितम्बर को फिल्म का पहला गाना रिलीज हो चुका है, गाने में बॉलीवुड के बेस्ट डांसर-एक्टर ऋतिक रोशन और हॉट एक्ट्रेस वाणी कपूर की जोड़ी ने दर्शकों को खूब उत्साहित कर दिया है.
फिल्म में अमाल्फी समुद्र तट आकर्षण का केंद्र है, यहां इस बड़े गाने की शूटिंग के लिए यश राज फिल्म्स ने खूब खर्चा किया है, रिपोर्ट के मुताबिक यह साल का सबसे महंगा गाना है. यह नया डांस नंबर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और शिल्पा राव (Shilpa Rao) ने गाया है.
गाने से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स बताएं तो, यह पोस्तियानो बीच पर्यटकों के लिए शूटिंग के दौरान बंद कर दिया था, मिलान की 150 टॉप मॉडल्स को यहां पहुंचाने के लिए यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) ने पूरा हवाई जहाज बुक कर लिया था.
बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिशियंस की जोड़ी विशाल-शेखर ने वॉर फिल्म का घुंघरू गाना कंपोज किया है. फिल्म वॉर दो अक्टूबर को हिंदी, तमिल और तेलुगू में एक साथ रिलीज होने जा रही है.
विजुअली भी गाना बहुत सुंदर है, ऋतिक के डांस स्टेप्स ने हमेशा की तरह इस बार भी वाह वाही बटोरी है.