Playback Singer on not wearing Saree: अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाने वाली प्लेबैक सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने एक बेहद चौंकाने वाला ट्वीट किया है. चिन्मयी का ये खुलासा आपको हैरान कर देगा.
साउथ इंडियन फिल्मों की फेमस प्लेबैक सिंगर चिन्मयी श्रीपदा (Chinmayi Sripaada) ने हाल ही में ट्वीट कर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.
हाल ही में एक फैन ने ट्विटर पर चिन्मयी की तारीफ़ करते हुए उनसे शोज के दौरान साड़ी पहनने की रिक्वेस्ट की.
राम कुमार नाम के फैन ने ट्वीट किया, ‘चिन्मयी आप बहुत अच्छा गाती हैं. आप बोल्ड है, खूबसूरत हैं और कॉंफिडेंट हैं.
इसलिए आप हमारी रोल मॉडल हैं. कितना अच्छा हो अगर आपकी ये सभी खूबियाँ एक इंडियन ड्रेस या साड़ी पहने नजर आए.’
@Chinmayi – you sing really well ; bold, beautiful, supremely confident & therefore a role model. But how nice it would be if only you present all these characteristics clad in a saree or any Indian dress. Young girls should associate positive, good characteristics w/ indianness.
— Ram Kumar (@geminiram) January 28, 2019
राम कुमार के इस ट्वीट पर चिन्मयी श्रीपदा ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है.
चिन्मयी ने फैन को टैग करते हुए लिखा, “मैं जब साड़ी पहनती हूं तो कई मर्द मेरी कमर और छाती के साइड की तस्वीरें पॉर्न वेबसाइट्स पर अपलोड कर देते हैं. फिर मुझे संदेश मिलते हैं कि वे किस तरह वे तस्वीरें देखकर मास्टरबेट करते हैं.’
चिन्मयी ने आगे लिखा, ‘मैं जीन्स में भी उतनी ही इंडियन हूँ, जितनी साड़ी में होंगी.’
When I wear a sari there are groups of men who take photographs of my waist + side of my chest, circle it and upload it on soft porn websites. And then I get messages on how they are masturbating to it.
I can be Indian in a sari and in jeans, Sir. https://t.co/94Ctcsa361
— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) January 28, 2019
आपको बता दें कि चिन्मयी अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. चिन्मयी को साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में फेमिनिस्म का चेहरा भी माना जाता है. हाल ही में उन्होंने #MeToo का समर्थन किया था.
#MeToo के तहत चिन्मयी ने तमिल गीतकार वैरामुथु पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. चिन्मयी श्रीपदा के मुताबित वैरामुथु ने स्विट्जरलैंड मेंउनका यौन शोषण करने की कोशिश की थी.
चिन्मयी ने बताया था कि यौन शोषण की घटना उस समय की थी जब वह मां के साथ स्विट्जरलैंड में थीं.