Sayesha Saigal & Arya Wedding: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार दिलीप कुमार की नातिन व फिल्म शिवाय की एक्ट्रेस सायशा ने अपने से 17 साल बड़े सुपरस्टार आर्या से शादी कर ली है. आइये आपको इस शादी की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं.
आपको अजय देवगन की फिल्म शिवाय तो याद ही होगी. इस फिल्म से सायशा सहगल ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. सायशा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम चुकी हैं. रिश्ते में सायशा बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन हैं.
अब खबर ये है कई सायशा ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार आर्या से शादी कर ली है. ये शादी हैदराबाद में हुई और इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
शादी में सायशा रेड कलर का लहंगा पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस शानदार लहंगे के साथ सायशा ने हैवी गोल्डन ज्वैलरी पहनी थी, जो उनकी ख़ूबसूरती को चार चाँद लगा रही थी.
The love of my life and my happily ever after…my husband! @arya_offl pic.twitter.com/j9iEfUs839
— Sayyeshaa (@sayyeshaa) March 11, 2019
https://www.instagram.com/p/Bu1WBY_gicI/?utm_source=ig_embed
आर्या के लुक की बात करें, तो उन्होंने गोल्डन ब्लैक कलर की शेरवानी पहनी हुई थी, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे.
https://www.instagram.com/p/Bu1WnT2AleO/?utm_source=ig_embed
इस शादी में साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियाँ पहुंची. संजय दत्त, आदित्य पंचोली, अल्लू अर्जुन, राना दुग्गाबती, सुरिया इस शादी में पहुंचे.
दिलीप कुमार इस शादी में शामिल नहीं हो सके लेकिन उनकी कमी सायरा बानो ने पूरी कर दी. सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रही है, जिसमें संगीत सेरेमनी में सायरा बानो नाचती हुई दिख रही हैं.
https://www.instagram.com/p/Bu1Wuw9Ak1c/?utm_source=ig_embed
इस शादी की सबसे खास बात ये है कि आर्या और सायाशा की उम्र में 17 साल का अंतर है. इन दोनों ने एक साथ गजनिकांत फिल्म में काम किया था. इसी फिल्म से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी.
https://www.instagram.com/p/Bu2ntw3gtw0/?utm_source=ig_embed
आपको बता दें, सायशा के पिता जाने-माने एक्टर और प्रोड्यूसर सुमित सहगल हैं. सायशा सहगल और आर्या ने साउथ की कई फिल्मों में साथ काम किया है. इन दिनों दोनों साथ फिल्म Kaapaan की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन केवी आनंद कर रहे हैं.