Deepika Padukone Viral Video: वर्तमान में दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं, उन्हें देश में ही नहीं विदेशों में भी लोग अच्छी तरह जानते हैं. उनकी फैन फोलोविंग का हिसाब नहीं और ये फैन बेस सिर्फ उनके एक्टिंग को लेकर नहीं है बल्कि उनके नेचर की वजह से भी है.
हाल ही में शुक्रवार रात को दीपिका और उनके पिता प्रकाश पादुकोण मुंबई एयरपोर्ट पर थे, तभी आईडी को लेकर जिक्र सुनकर दीपिका खुद वापस मुड़ती हैं और सादगी से आईडी दिखाने को पूछती हैं. सिक्योरिटी ऑफिसर को आईडी दिखाती हैं और फिर चल देती हैं.
एक सुपरस्टार वाला बिलकुल भी एटीट्यूड नहीं देखकर फैन्स दीपिका पादुकोण की तारीफ करने लगे. किसी ने उनकी सादगी की तारीफ की तो किसी ने और सितारों को नसीहत दी कि दीपिका से कुछ सीखें.
आज के दौर की बात करें तो दीपिका पादुकोण हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस हैं, 1983 वर्ल्ड कप पर बन रही फिल्म 83 के लिए वह 14 करोड़ फीस ले रही हैं जो अब तक किसी एक्ट्रेस की सबसे महंगी फीस है, इससे पहले उन्होंने ही फिल्म पद्मावत के लिए 11 करोड़ रूपए लिए थे.
फिल्म 83 में वह इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की वाइफ रोमी देव का किरदार निभाएंगी जबकि उनके पति और सुपरस्टार रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार पर पिछले साल से ही काम कर रहे हैं, फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं.
इससे पहले दीपिका पादुकोण एसिड अटैक पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक में नजर आएंगी, 10 जनवरी 2020 को फिल्म सिनेमाघरों में उतरेगी. बहरहाल देखिए सुपरस्टार दीपिका पदकोण का यह वायरल विडियो जिसमें वह सादगी के लिए चर्चा में आ गयी हैं.
https://www.instagram.com/p/By-74iOHh_w/?utm_source=ig_web_copy_link