Deepika viral video: हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि नर्म व्यवहार के लिए भी जानी जाती हैं. भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फीस लेने वाली दीपिका अक्सर फैंस को उन्हें प्यार करने के रीजंस देती रहती हैं.
इस लेटेस्ट वायरल विडियो में वह फोटोग्राफर से बातचीत करती हुई नजर आ रहीं हैं, मीडिया के सामने से गुजर रही सुपरस्टार जब एक फोटोग्राफर की ओर नजर दौड़ाती हैं तो उन्हें फोटोग्राफर का फोन पसंद आता है, वह फोन को उनसे मांगती हैं और पूछती हैं क्या वह इसे इस्तेमाल कर सकती हैं.
फोटोग्राफर भी दीपिका (Deeepika Padukone) का फैन निकला, वह दीपिका पादुकोण को कहता है कि उसके फोन को बर्थडे गिफ्ट समझ के रख लीजिए, हंसते मुस्कराते पैपराजी व प्रसंशकों से मुखातिब होने वाली दीपिका की सभी तारीफ़ कर रहे हैं.
हाल ही में एक मीडिया वाले ने उन्हें दीपूजी कह कर पुकारा था तो उनका रिएक्शन देखने लायक था. दिपूजी कहने वाले के पास जाकर दीपिका उसका नाम पूछती हैं तो वह जवाब में पांडे नाम बताता है, फिर सुपरस्टार दीपिका उसे मुस्कराते हुए पांडूजी कह कर पुकारते हैं और आस पास के लोग हंसने लग जाते हैं.
आपको बता दें आजकल दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म के लिए कमस कस रहीं हैं. उनकी आने वाली फिल्म है ‘छपाक’ जिसमें वह एक एसिड पीड़िता का किरदार निभा रही हैं, वेब सीरीज मिर्जापुर के बबलू पंडित विक्रांत मेसी उनके साथ लीड रोल में रंग ज़माने वाले हैं, फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है, ट्रेलर जारी हो चुका है.
https://www.instagram.com/p/B6VPfzanNYB/?utm_source=ig_web_copy_link