De De Pyaar De Day 3 Box Office Collection: साधारण ओपनिंग के बाद अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ ने शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहले वीकेंड में अच्छी कमाई कर ली है.
शुक्रवार को रिलीज हुई अजय देवगन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो सकती है. फिल्म ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि, आंकड़े उम्मीद से कुछ कम रह गए हैं.
जबरदस्त क्रेज के बीच रिलीज हुई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर साधारण ओपनिंग मिली. फिल्म ने पहले दिन मात्र 9 करोड़ की कमाई की. हालंकि, शनिवार और रविवार को शानदार पब्लिक रिस्पांस और रिव्यूज का फिल्म को फायदा मिला.
शनिवार को फिल्म ने लगभग 50% के उछाल के साथ 13.39 करोड़ की कमाई की. अब रिलीज के तीसरे दिन यानि रविवार को भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक मिली ख़बरों के मुताबिक रविवार को फिल्म की कमाई में 65% का उछाल आया है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘दे दे प्यार दे’ की तीसरे दिन 14.74 करोड़ की कमाई की है.
इस तरह पहले वीकेंड में फिल्म की कमाई का आंकड़ा 38.54 करोड़ हो गया है. आपको बता दें कि फिल्म ने गुरुवार को पेड प्रीव्यूज के जरिए लगभग 1.5 करोड़ की कमाई की थी.
2019 का 8वां सबसे बड़ा वीकेंड
2019 की फिल्मों से तुलना करें तो ‘दे दे प्यार दे’ इस साल की पहले वीकेंड में 6वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसके उरी और स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 की पहले वीकेंड की कमाई को पीछे छोड़ दिया है.
पहले वीकेंड में तो फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहा. लेकिन अब इसके सामने वीकडेज पर टिके रहने की चुनौती है. ऐसा देखा गया है कि दे दे प्यार दे जैसी मल्टीप्लेक्स फ़िल्में सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर धाराशायी हो जाती है. ऐसे में देखना होगा कि ‘दे दे प्यार दे’ कैसा प्रदर्शन करती है.
आपको बता दें कि फिल्म का बजट लगभग 75 करोड़ है. ऐसे में इसे हिट होने के लिए कम से कम 90 करोड़ की कमाई करनी है. देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म ये आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं.
