De De Pyaar De Day 2 Box Office Collection: साधारण ओपनिंग के बाद अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ की कमाई में दूसरे दिन जबरदस्त उछाल आया है.
शुक्रवार को रिलीज हुई अजय देवगन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ की कमाई में दूसरे दिन जबरदस्त उछाल आया है. आपको बता दें कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बेहद साधारण ओपनिंग मिली थी. उम्मीद लगाई का रही थी कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस शानदार ओपनिंग मिलेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पहले दिन फिल्म ने मात्र 9 करोड़ की कमाई की थी.
शानदार रिव्यूज और पॉजिटिव पब्लिक रिस्पांस के बाद ऐसा माना जा रहा था कि फिल्म की कमाई में उछाल आएगा. शनिवार को ऐसा ही हुआ. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कमाई में दूसरे दिन 45%-50% का उछाल आया है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘दे दे प्यार दे’ की दूसरे दिन की कमाई 13.39 करोड़ रही.
इस तरह दो दिन में फिल्म की कमाई का आंकड़ा 23.8 करोड़ हो गया है. आपको बता दें कि फिल्म ने गुरुवार को पेड प्रीव्यूज के जरिए लगभग 1.5 करोड़ की कमाई की थी.
फिल्म से जुड़े लोगों के लिए ख़ुशी की बात ये है कि क्रिटिक्स ने इसे अच्छा रिस्पांस दिया है. ज्यादातर क्रिटिक्स ने फिल्म को 3 से ज्यादा रेटिंग दी है. वहीँ सोशल मीडिया पर आम दर्शकों ने भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस दिया है. आपको बता दें कि ये फिल्म मल्टीप्लेक्स ऑडियंस के लिए है. यही वह है कि फिल्म की कमाई में शनिवार और रविवार को उछाल की उम्मीद है.
मेरा अनुमान है कि फिल्म आज रविवार के दिन 17 करोड़ की कमाई कर लेगी. ऐसे में पहले वीकेंड में फिल्म की कमाई का आंकड़ा 40 करोड़ के करीब पहुँच जाएगा.
आपको बता दें कि फिल्म का बजट लगभग 75 करोड़ है. ऐसे में इसे हिट होने के लिए कम से कम 90 करोड़ की कमाई करनी है. देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म ये आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं.
