Dabangg 3: सलमान खान की दबंग 3 इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है, ईद पर रिलीज हुई भारत खासा प्रभावित करने में कामयाब नहीं हुई लेकिन इस पोपुलर एक्शन ड्रामा फ्रैंचाइजी से फैन्स को बहुत उम्मीदें हैं.
फिल्म में लीड किरदार की बात करें तो सोनाक्षी (रज्जो) और सलमान खान (चुलबुल पांडे) फिर एक बार रोमांस करते हुए नजर आयेंगे लेकिन इस बार फिल्म में सलमान का एक और अफेयर से ट्विस्ट आने वाला है.
दबंग खान युवा फ्रेश चेहरे के साथ रोमांस करते हुए नजर आयेंगे. यह चेहरा कोई और नहीं, सलमान खान के खास मित्र व दिग्गज एक्टर -फिल्ममेकर महेश मांजरेकर की छोटी बेटी साई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) है.
साई, फिल्म में अपने किरदार को लेकर बहुत उत्साहित हैं, अपने सोशल मीडिया अकाउंट के थ्रू फिल्म को प्रमोट कर रही हैं. फिल्म में नए ट्विस्ट के बाद से सुपरस्टार सलमान खान के फैन्स 20 दिसम्बर 2019 के दिन का इन्तेजार कर रहे हैं, इसी दिन यह फिल्म सिनेमाघरों में उतरेगी.
आपको बता दें मशहूर डांसर कोरियोग्राफर प्रभु देवा इस फिल्म को डायरेक्ट कर चुके हैं, इससे पहले उन्होंने सलमान खान की वांटेड (2009) डायरेक्ट की थी, बतौर डायरेक्टर यह उनकी पहली फिल्म थी.
वांटेड से सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त वापसी की थी लेकिन इसके बाद प्रभु और सलमान का साथ में काम करने का संयोग नहीं बन पाया. उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म दबंग सीरीज की सबसे एंटरटेनिंग फिल्म फिल्म होगी.
सोनाक्षी सिन्हा के अलावा साई मांजरेकर के साथ सलमान खान रोमांस करते हुए नजर आयेंगे. तस्वीर में आप देख सकते हैं महेश मांजरेकर की बेटी साई कुछ साल पहले सलमान के साथ कितनी छोटी थी, आज वह ड्रीम डेब्यू करने जा रही है.
https://www.instagram.com/p/B5u74H8grgD/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B4Jn7bpgBlR/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B2JTUIwgJpi/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B1sp6vrAlN_/?utm_source=ig_web_copy_link
#Dabangg3 New Heroine #SaieeManjrekar pic.twitter.com/NwYVhfF5kA
— ♥️Neel♥️ (@bajrangi_neel) July 16, 2019