सलमान खान ने फिल्म दबंग 3 की शूटिंग शुरू कर दी है. इस बीच खबर है कि सलमान अपने फैन्स के लिए कुछ स्पेशल करने जा रहे है. रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान दबंग 3 में आइटम सोंग करने वाले हैं.
सलमान खान इन दिनों फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में जोर-शोर से लगे हुए हैं. इस फिल्म में एक बार फिर वह पुलिस ऑफिसर चुलबुल पांडे की भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा सलमान की पत्नी और अरबाज खान सलमान के भाई की भूमिका में नजर आएँगे. इस फिल्म बार का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं.
इस बीच सलमान अपने फैन्स के लिए कुछ स्पेशल करने जा रहे हैं. खबर है कि दबंग 3 में मलाइका अरोड़ा के सुपरहिट डांस नंबर मुन्नी बदनाम हुई को रिक्रिएट किया जाएगा.
गाने में कई बदलाव होंगे. इस बार आइटम गर्ल की जगह आइटम बॉय की गाने में एंट्री होगी. गाने के बोल इस बार मुन्नी बदनाम की जगह, मुन्ना बदनाम हुआ… होंगे.
दिलचस्प बात ये है कि सलमान खान इस गाने में आइटम बॉय होंगे. आपको बता दें कि फिल्म में सलमान के किरदार चुलबुल पांडे के कॉलेज डेज की कहानी देखने को मिलेगी. इसी दौरान ये गाना फिल्म में दिखाई देगा.
https://www.instagram.com/p/BxIpO3gFbtS/?utm_source=ig_embed
आपको बता दें कि 2010 में रिलीज हुई फिल्म दबंग का आइटम सोंग ‘मुन्नी बदनाम’ बहुत बड़ा हिट हुआ था. गाने में मलाइका अरोड़ा ने अपने डांस और जलवों से आग लगा दी थी.
अब देखना होगा कि सलमान आइटम बॉय बनकर मलाइका को टक्कर दे पाते हैं या नहीं. दबंग 3 को सलमान के भाई अरबाज़ खान प्रोडूस कर रहे हैं. फिल्म 20 दिसम्बर 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.