Chhichhore Box Office Collection: दंगल डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे को आए 31 दिन हो गए हैं, ड्रीम गर्ल और वॉर जैसी फिल्मों के बाद भी फिल्म 150 करोड़ पार करने में कामयाब हुई.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Tajput) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म छिछोरे में दंगल फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) ने नया कांसेप्ट लाकर दर्शकों को कुछ नया परोसने की कोशिश की है, फिल्म में सारे किरदार दिलचस्प हैं.
फिल्म छिछोरे (Chhichhore), शुक्रवार 6 सितम्बर को सिनेमाघरों में उतरी. इंडियन सिनेमा की एक्सपेंसिव एक्शन ड्रामा साहो (Saaho) का लम्बे समय से क्रेज था, जिस वजह से छिछोरे को नजरअंदाज किया जा रहा था.
लेकिन साहो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुई, अतः हिंदी फिल्म दर्शकों ने छिछोरे को पहले वीकेंड के बाद भी अच्छा खासा प्यार दिया.
छिछोरे, सुशांत सिंह राजपूत के लिए दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई जबकि पहली एम. एस. धोनी: द अंटोल्ड स्टोरी (₹ 21.30 cr) का रिकॉर्ड टूटने में अभी वक्त लग सकता है. ओवरऑल बात करें तो अब उस बायोपिक से भी छिछोरे आगे निकल चुकी है.
फिल्म के कम चर्चे होने के बावजूद फिल्म ने ₹ 7.32 cr से अच्छी शुरुवात की, पहले वीकेंड में शनिवार को 12.55 करोड़ व रविवार को 16.41 करोड़ की कमाई की. दूसरे वीक में भी फिल्म की कमाई धमाकेदार जारी है.
#Chhichhore biz at a glance…
Week 1: ₹ 68.83 cr
Week 2: ₹ 40.47 cr
Week 3: ₹ 24.23 cr
Week 4: ₹ 15.30 cr
Weekend 5: ₹ 1.53 cr
Total: ₹ 150.36 cr#India biz.
BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 7, 2019
#Chhichhore proves all calculations and estimations wrong as it cruises past ₹ 150 cr… One of the biggest success stories of 2019… [Week 5] Fri 27 lakhs, Sat 54 lakhs, Sun 72 lakhs. Total: ₹ 150.36 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 7, 2019
सुशांत सिंह राजपूत की लास्ट फिल्म केदारनाथ भी इस तरह के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन व मिक्स्ड रिव्युज से अच्छा कर गयी थी.
फिल्म ने अचानक ओपनिंग डे से बेहतर प्रदर्शन कर वीक की शुरुवात की. इस तरह शुरुवाती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ी थी.