Bole Chudiyan Teaser: बाहुबली की एक्ट्रेस (Tamannah Bhatia) से इश्क लड़ाते नजर आएंगे नवाज (Nawazuddin Siddiqui), देखिए वीडियो.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने अपनी आगामी फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे देखकर फैंस थोड़ा हैरान हैं, वजह है उनका नया अवतार व रोमांस से भरपूर अंदाज, यूं तो वह पहले भी रोमांस करते हुए नजर आ चुके हैं लेकिन इस बार फिल्म में क्राइम और थ्रिल नजर नहीं आ रहा.
क्राइम थ्रिलर फिल्मों में चाकू छूरी के साथ जबरदस्त एक्टिंग करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बला की खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) के साथ प्यार की पींगें पढ़ते नजर आने वाले हैं, 29 सेकंड्स के बोले चूड़ियां के टीजर में तो रोमांस ही रोमांस नजर आ रहा है लेकिन थ्रिल का पता तो टीजर के बाद पता चलेगा.
फिल्म का टीजर पोस्ट करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कैप्शन में लिखा है ‘अब अपुन को लाइफ में कोई लफड़ा नहीं चाहिए बस रोमांस और फैमिली‘ इस बात से साफ जाहिर होता है, नवाज जिस तरह के रोल्स के लिए जाने जाते हैं, उससे कुछ अलग करने जा रहे हैं.
भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली (Baahubali) की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया उनके साथ रोमांस करेंगी. दोनों की एक झलक टीजर में दिखाई गयी है और फिल्म, किसी सच्ची कहानी को बयां करती है. देखना होगा क्या नवाज, रोमांटिक रोल्स में भी पहले जैसा पसंद आते हैं या नहीं.
यहां देखिए (Bole Chudiyan Teaser) वीडियो:
Ab apun ko life me koi lafda nahi chahiye basss romance aur family… here is the glimpse of #BoleChudiyan @tamannaahspeaks @ShamasSiddiqui @woodpeckermv @Kiranzaveri9 #RajeshBhatia @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/jC7HIdSFy5
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) September 26, 2019
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शमास नवाब सिद्दीकी (Shamas Nawab Siddiqui) ने फिल्म का डायरेक्शन किया है जबकि राजेश एंड किरण भाटिया (Rajesh & Kiran Bhatia) ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.