Bharat Box Office Collection Day 5:भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच के चलते सलमान खान की भारत की कमाई में रविवार को ख़ास उछाल नहीं आया.
ईद के दिन रिलीज हुई सलमान की फिल्म भारत मजबूती से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. पहले दिन 42.3 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली थी. दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई. चौथे दिन फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल देखने को मिला. ऐसा माना जा रहा था कि रविवार को भी फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच ने रविवार को सलमान का खेल बिगाड़ दिया. फिल्म को रविवार सुबह अच्छी शुरुआत मिली. दिन के शोज में भी फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल देखने को मिला. लेकिन 3 बजे मैच शुरू होते ही फिल्म की कमाई पर असर पढ़ना शुरू हुआ. मैच की वजह से शाम और रात के शोज में फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई.
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने 5वें दिन (Bharat Box Office Collection Day 5) 27.9 करोड़ की कमाई की है. इस तरह पहले वीकेंड में फिल्म ने 150.1 करोड़ की कमाई कर ली है. अगर क्रिकेट मैच ना होता तो ये आंकड़ा 153-155 करोड़ के बीच होता.
#Bharat Wed 42.30 cr, Thu 31 cr, Fri 22.20 cr, Sat 26.70 cr, Sun 27.90 cr. Total: ₹ 150.10 cr. India biz… After a glorious start, #Bharat needs to score on weekdays… Mon-Thu biz will give an idea of lifetime biz… Will emerge second highest grosser of 2019 today [Day 6].
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 10, 2019
फिल्म का असली टेस्ट आज से शुरू होगा. सलमान की पिछली फिल्मों टाइगर जिंदा है, सुल्तान और बजरंगी भाईजान की तुलना में भारत का प्रदर्शन थोडा फीका रहा है. हालांकि, अब भी उम्मीद है कि फिल्म आसानी से 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. देखने वाली बात ये है कि क्या भारत 300 करोड़ की रेस में शामिल हो पाती है.
भारत ने पहले दिन 42.3 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. इसी के साथ ये फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (52.25 करोड़) और हैप्पी न्यू ईयर (44.97 करोड़) के बाद बॉलीवुड की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई. साथ ही भारत, प्रेम रतन धन पायो (40.35 करोड़) को पछाड़कर सलमान की सबसे बड़ी ओपनर बन गई.
#Salmania grips the nation… #Bharat storms the BO… Proves *yet again* Salman Khan is the biggest crowd puller… #Bharat opens much bigger than Salman – Ali Abbas Zafar’s #TigerZindaHai [₹ 34.10 cr] and #Sultan [₹ 36.54 cr]… Wed ₹ 42.30 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 6, 2019
आपको बता दें कि भारत निर्देशक अली अब्बास ज़फर और सलमान की सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है के बाद तीसरी फ़िल्म है. दोनों फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं और भारत से भी यही उम्मीद की जा रही है.
टी-सीरीज और सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी भारत कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माय फादर’ का रीमेक है, सलमान और कैटरीना के अलावा, फिल्म में दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर प्रमुख भूमिकाओं में हैं.