Bachchan Pandey: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पाण्डेय की रिलीज डेट के साथ जो अवतार जारी किया हैम वो पुराने पोस्टर्स से एकदम अलग है. इन लुक्स से लगता है फिल्म बड़े लेवल पर एंटरटेनिंग व एक्शन पैक्ड बनाई है.
2019 में लगातार तीन 200 करोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वाली फिल्में देने के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के कंधों पर फिल्ममेकर्स का भरोसा ज्यादा है, पिछले साल डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज हुई फिल्म ‘लक्ष्मी’ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वापसी हो तो बड़ी ही होने की संभावना है.
कोरोना ने बॉलीवुड की कमर्शियल रणनीति को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया वरना बच्चन पांडे, इस साल जनवरी के लिए तैयार थी. दरअसल, फिल्म क्रिसमस 2020 के लिए लॉक्ड थी लेकिन आमिर खान की गुजारिश के बाद अक्षय ने रिलीज डेट चेंज करते हुए 22 जनवरी 2021 तय कर दी थी, आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म पूरे 1 साल के लिए पोस्टपोंड हो चुकी है.
इस बार अक्की (Akshay Kumar) ने बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) का नया पोस्टर जारी किया है, साथ रिलीज डेट से अवगत कराते हुए लिखा है, ‘उसका एक लुक काफी है, बच्चन पांडे 26 जनवरी 2022 को रिलीज हो रही है’. अक्की के दोस्त व बड़े फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की इस फिल्म में अब तक हीरो के तीन अलग-अलग अवतार जारी किए गए हैं.
फरहाद समजी द्वारा इस फिल्म का डायरेक्शन किया गया है जबकि हाउसफुल 4 में अक्की के अपोजिट लीड रोल अदा कर चुकी यंग एक्ट्रेस कृति सेनन व जैकलिन फर्नांडिस इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं, अरशद वारसी का रोल भी महत्वपूर्ण है.
His one look is enough! #BachchanPandey releasing on 26th January, 2022! #SajidNadiadwala @farhad_samji @kritisanon @Asli_Jacqueline @ArshadWarsi @NGEMovies pic.twitter.com/ZFiPPJax7R
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 23, 2021
लक्ष्मी बम के बाद अक्की की कौन सी फिल्म रिलीज होगी, इस पर अभी सवाल बना हुआ है. साल के आधे दर्जन फिल्में रिलीज करने वाले अक्की की रफ्तार पर कोरोना ने ब्रेक लगा रखा है.
