हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम्स’ सबसे तेजी से $ 2 बिलियन की कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. टाइटैनिक को पीछे छोड़ते हुए ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म बन गई है.
हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम रिलीज के पहले दिन से ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है. पहले ही दिन से ये फिल्म रिकार्ड्स की झड़ी लगा रही है. मात्र 10 दिनों में ही इस फिल्म ने ना जाने कितने रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.
अब एवेंजर्स: एंडगेम सबसे तेज $ 2 बिलियन का आंकड़ा पार करने फिल्म बन गई है. ‘एवेंजर्स: एंडगेम्स’ अब तक 2.188 बिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. इसी के साथ ये ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
इसने ब्लॉकबस्टर फिल्म “टाइटैनिक” को पीछे छोड़ दिया है. ‘एवेंजर्स: एंडगेम्स’ को $ 2 बिलियन का आकड़ा पार करने के लिए मात्र 11 दिन का समय लगा है. इससे पहले 2009 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘अवतार’ को $ 2 बिलियन का आंकड़ा पार करने में 47 दिन लगे थे.
एवेंजर्स: एंडगेम्स $ 2 बिलियन का आकड़ा पार करने वाली 5वीं फिल्म है. इससे पहले अवतार ($ 2.78 बिलियन), टाइटैनिक ($ 2.187 बिलियन),स्टार वार्स: द फोर्स अवेकन्स ($ 2.06 बिलियन), और एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर ($ 2.04 बिलियन) ये उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं.
फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बात करते हुए, एंथनी और जो रूसो के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने नार्थ अमेरिका (होम बॉक्स ऑफिस) में $ 620 मिलियन की कमाई की है. ओवरसीज़ में फिल्म ने $ 1.56 बिलियन कमाए हैं. इसमें से $ 575 मिलियन की कमाई तो केवल चीन से हुई है.
भारत में भी एवेंजर्स: एंडगेम ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा रखा है. यह भारत में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म बन गई है. इसने 11 दिनों में 320 करोड़ रुपये कमाए हैं और 400 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म बन सकती है.