Arjun Rampal & Gabriella Demetriades to become parants: साउथ अफ्रीका मूल की मॉडल और डिजाइनर गैब्रिएला डमेट्रिएड्स से बॉलीवुड एक्टर व सुपरमॉडल अर्जुन कपूर का अफेयर अब किसी से छुपा नहीं है, दोनों ने खुद ही सोशल मीडिया पर नन्हे मेहमान की घोषणा कर दी.
बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर अर्जुन रामपाल आजकल फिल्मों के लिए कम, अपनी निजी जिंदगी के लिए ज्यादा लाइमलाइट में हैं. पिछले साल उन्होंने अपने दो दशकों के शादीशुदा रिश्ते को अलविदा कह दिया था.
मेहर जेसिया से तलाक के बाद उनका नाम ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान व मॉडल नताशा स्टेनकोविक से जोड़ा गया लेकिन कहानी ने कुछ और ही निकल कर सामने आई, अक्सर गैब्रिएला डमेट्रिएड्स के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल होने लगी.
पहली बार अर्जुन रामपाल, अपने और गैब्रिएला डमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) के रिश्ते को लेकर खुलकर सामने आए, कुछ फैन्स ने बधाई दी तो कुछ के रिएक्शन अजीब हैं, यही फोटो उनकी गर्लफ्रेंड द्वारा भी पोस्ट की गयी:
https://www.instagram.com/p/BwmuNENFDOz/?utm_source=ig_web_copy_link
वायरल बिरयानी नाम के इन्स्टाग्राम पेज ने दावा किया कि अर्जुन रामपाल गैब्रिएला डमेट्रिएड्स को मुंबई के किसी क्लिनिक ले गये थे, विडियो:
https://www.instagram.com/p/Bw9ZDuwDR8O/?utm_source=ig_web_copy_link
आज गैब्रिएला डमेट्रिएड्स के साथ उनका रिश्ता ओपन है, वह दोनों शादी तो नहीं रचा रहे हैं लेकिन पेरेंट्स जरुर बनने वाले हैं. इसी के साथ अर्जुन रामपाल, तीसरी बार पिता बनने जा रहे हैं. मेहर जेसिया से उनकी दो बेटियाँ हैं, महारिका और म्यारा.
https://www.instagram.com/p/Bw7R1z8BJAp/?utm_source=ig_web_copy_link
तस्वीरों के देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड का यह एक्टर किस तरह फिर से प्यार में मशगूल है.
यहाँ देखिए, साउथ अफ्रीका बेस्ड इस हॉट मॉडल की कुछ तस्वीरें:
https://www.instagram.com/p/Bq2YBlxhYC6/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BscOB5bBEzl/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BveB55nBtSB/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BvqktYLBvmY/?utm_source=ig_web_copy_link