Arjun Kapoor and Malaika Arora Dance Viral Video: जिस एक्ट्रेस के फिटनेस के दीवाने आम जनता ही नहीं खुद सेलिब्रिटीज हैं वह आज 46 की हो गयी हैं लेकिन अंदाजा लगाना आसान नहीं. वह भले ही 12 साल छोटे एक्टर को डेट कर रही हैं लेकिन वह अर्जुन से छोटी लगती हैं.
कल रात प्री-बर्थडे बैश पर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के अलावा कई फिल्मी सितारे डांस फ्लोर पर आग लगाते हुए नजर आए लेकिन सबकी निगाहें हॉट जोड़ी मलाइका-अर्जुन (Malaika-Arjun) पर थी, लड़की आखं मारे (Ladki Aankh Maare) गाने पर अर्जुन और मलाइका ने जबरदस्त ठुमके लगाए.
अर्जुन कपूर के फैन पेजेज से वायरल हुई ये डांस विडियोज सभी को पसंद आ रही हैं, इनमें अर्जुन कपूर अकेले धमाल मचा रहे हैं. अपनी फिल्म के गाने प्रॉपर पटोला (Proper Patola) पर वह खूब फैल के डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
मलाइका अरोड़ा, पिछले 6 सालों के बाद इस बार मुंबई में जन्मदिन पर पार्टी कर रही हैं. इस पार्टी में करीना कपूर खान, बहन अमृता अरोड़ा, करन जौहर, अर्जुन रामपाल, अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर, सहित कई स्टार्स पहुंचे थे.
अर्जुन का डांस देखकर कोई उन्हें नशे में धुत बता रहा है तो कोई उनके हैवी वेट को ट्रोल कर रहा है. आपको बता दें अर्जुन और मलाइका पिछले दो सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, 2017 में मलाइका ने अरबाज खान से अधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया था जिसके बाद ये दोनों पब्लिकली भी साथ नजर आने लगे. हाल ही में अर्जुन 26 जून को 34 के हुए तो दोनों देश से बहार रोमांटिक डेट पर निकल गए थे.
यहां देखिए अर्जुन की मस्ती:
https://www.instagram.com/p/B38IOsEgoXF/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B38HqtnAD05/?utm_source=ig_web_copy_link
पार्टी की कुछ और तस्वीरें:
https://www.instagram.com/p/B38XzAChfe4/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B38XvcDBd_V/?utm_source=ig_web_copy_link