Anushka Sharma: सेलिब्रिटीज की लाइफस्टाइल से अक्सर लोग इसलिए भी हैरान हो जाते हैं, वे अपनी बॉडी के साथ बहुत जल्दी चेंज ले आते हैं. वजन घटाना या फिर बढ़ाना उनके लिए चुटकी बजाना जैसा होता है, खैर ऐसा दिखता है होता तो बिलकुल नहीं.
जनवरी माह में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बेटी को जन्म दिया था, उससे पहले उनका बेबीबंप लाइमलाइट में बना हुआ था. इंडियन क्रिकेट टीम कैप्टेन विराट कोहली ने हाल ही में बेटी का नाम भी साझा किया है, वमिका (Vamika) की मां का चंद दिनों में ट्रांसफॉर्मेशन देखकर लोग बेहद हैरान हैं, कमेंट में लोग उनसे पूछ रहे हैं क्या वाकई वह पिछले मां बनी थी.
सभी ने उनकी प्रेगनेंसी पीरियड की तस्वीरें देखी हैं, उन्होंने इसे न सिर्फ एन्जॉय किया था बल्कि शानदार फोटोशूट भी कराया था. उनकी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में आप देख सकते हैं किस तरह वह एक टीनएजर सी नजर आ रहे हैं, फैंस ही नहीं कलीग भी उनकी फ्लैट टमी देखकर हैरान हैं.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें वह अभी अपने न्यूली पैरेंटहुड को टाइम दे रही हैं, लास्ट फिल्म की बात करें तो वह शाहरुख खान के अपोजिट जीरो में लीड रोल करते हुए नजर आई थी, इसके बाद उन्होंने वेब सीरीज प्रोड्यूस की थी लेकिन फिलहाल किसी बॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर उनका नाम कन्फर्म नहीं हुआ है.
हालांकि अफवाह जरुर फैली थी कि वह ऋतिक के साथ फराह खान की फिल्म में फिमेल लीड करती नजर आएंगी लेकिन सत्ते पे सत्ता रीमेक की कोई चर्चा नहीं है. वहीं ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण की बड़ी फिल्म फाइटर का ऐलान जरुर हो चुका है. जिस तरह से अनुष्का फिट दिख रही हैं, उसे देखकर लगता है वह बहुत जल्द शूटिंग करते हुए नजर आने वाली हैं.