Anushka Sharma Viral Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा फिर एक बार MEME बनाने वालों के निशाने पर आ चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर ताजी हॉलिडे पिक डालना अनुष्का को इतना महंगा पड़ा कि तुरंत ही जोक्स बनने स्टार्ट हो गए. विश्व के सबसे बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली और टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का की पोस्ट के लिए फैन्स बेताब रहते हैं.
टीम इंडिया, वेस्टइंडीज दौरे पर गयी है. विराट के साथ पत्नी अनुष्का भी वेस्टइंडीज पहुंची है, दोनों ही सेलिब्रिटीज की पिक्स अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, लेकिन अनुष्का की लास्ट पोस्ट जोक्स बनाने वालों के निशाने पर आ गयी.
इस फोटो में अनुष्का ने ऑरेंज कलर की बिकिनी पहनी है, वह गुनगुनी धूप का आनंद ले रही हैं. वह कूल अंदाज में दिख रही हैं, लेकिन फैन्स को मीम बनाने के लिए इससे अच्छी फोटो शायद नहीं मिल पाती.
आपको याद होगा वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा: मेड इन इंडिया का एक दृश्य बहुत वायरल हुआ था जहां अनुष्का शर्मा साड़ी में नजर आईम बैठकर रोने का वह दृश्य मीम (Memes) बनाने वालों को खूब भाया था.
इस लेटेस्ट तस्वीर में भी अनुष्का बैठी है लेकिन मुस्करा रही हैं, साथ ही उन्होंने साड़ी की जगह बिकिनी पहनी है. मीम (Meme) बनाने वाले इस फोटो को क्रॉप कर पिछली तस्वीर की तरह जगह जगह एडिट करते हैं.
https://www.instagram.com/p/B1U31mrJgND/?utm_source=ig_web_copy_link
आपको बता दें अनुष्का फिलहाल फिल्मों से दूर रहकर अपने पति विराट कोहली के साथ वेस्टइंडीज में हॉलिडे बना रही हैं जबकि पति विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरिज खेल रहे हैं.
यहाँ देखी उनकी फोटो पर बने कुछ मजेदार जोक्स:
https://twitter.com/Khalnayakk__/status/1163389941335744512
https://twitter.com/Pranjultweet/status/1163394952140771328
https://twitter.com/Pranjultweet/status/1163377996775903238
plays stops
MKV KV pic.twitter.com/CkE5yXesZJ
— D Jay (@djaywalebabu) August 19, 2019