Anil Kapoor gone shirtless for the first time: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर सदाबाहर यंग दिखने वाले सेलिब्रिटीज में से एक हैं, वह इंडियन सिनेमा के पहले ऐसे एक्टर हैं जो शर्टलेस होने में कोई ऐतराज नहीं कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी लीन बॉडी पर बहुत काम किया है.
कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के दौर में जहां एक तरफ लोग घरों में तरह तरह के पकवान बना कर वेट (Weight) को लेकर बेफिक्र हो गये थे, वहीं अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने इसी काल को कीमती साबित कर डाला. उन्होंने न सिर्फ वेट को कंट्रोल में किया बल्कि एक एथलीट की तरह बॉडी मेन्टेन की है.
हॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स हैं जो उम्र के साथ बॉडी को फ्लौंट करने में पीछे नहीं रहते हैं, इनमें से सिलवेस्टर स्टैलोन (Sylvester Stallone) के फैंस तो बॉलीवुड के फिटेस्ट एक्टर्स तक हैं, सलमान खान व सोनू सूद ने नेशनल टीवी पर बताया है कि वे 74 वर्षीय स्टैलोन के मुरीद हैं.
बात बॉलीवुड की हो रही हो तो 60 प्लस में शामिल अनिल कपूर ही हैं जो बहुत जल्द एब्स फ्लौंट करते हुए नजर आ सकते हैं, बाईसेप व ट्राईसेप को शो करते हुए वह पहले ही नजर आ चुके हैं, इस बार उन्होंने चेस्ट व लीन बॉडी का प्रदर्शन किया है जिसे देखकर हर कोई प्रभावित है.
अनिल की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर खासा चर्चा का विषय बनी हुई हैं, इंडस्ट्री के लोग भी उनकी फोटोज पर कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं. यूजर्स, हमेशा की तरह इस बार भी तस्वीरों से चुटकी ले रहे हैं, कोई उनकी बॉडी की तुलना रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन से कर रहा है तो कोई उनसे बाल गायब कैसे हुए, पूछ रहा है.
https://www.instagram.com/p/CGmTEw3BFEM/?utm_source=ig_web_copy_link
बेटी सोनम की उम्र के दीखते हैं अनिल कपूर:
https://www.instagram.com/p/CGUF0-_h90o/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/CF4WOqEhXjx/?utm_source=ig_web_copy_link