Amitabh Bachchan shares KRK video song: अमिताभ बच्चन ने विवादित एक्टर KRK का वीडियो किया प्रमोट, फैंस बुरी तरह भड़के.
कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बड़े फैन हैं जबकि अन्य सुपरस्टार्स के बारे में केआरके (KRK) अनाब सनाब बोलकर सुर्खियों में बने रहते हैं.
सुपरस्टार अक्षय कुमार के खिलाफ वह आये दिन ट्वीट करते हैं, उन्हें कनाडियन कहकर फेक देशभक्त तक बुलाते हैं. अक्षय कुमार ने कभी उनके कमेंट्स का रिप्लाई नहीं किया जबकि अक्की ने फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल करते हैं.
तीनों खानों के बारे में वह कभी अच्छा कभी बुरा बोलते हैं जबकि सुशांत सिंह राजपूत, आयुष्मान खुराना जैसे उभरते सितारों के बारे केआरके (KRK) कभी सीधी मुंह बात नहीं करते हैं. महानायक के फैन होने के नाते उन्होंने इस एक्टर का वीडियो शेयर किया है.
38 मिलियन फॉलोवर्स वाले बड़े सेलिब्रिटी अकाउंट से इस तरह के विवादित एक्टर, क्रिटिक, प्रोडूसर का वीडियो पोस्ट हुआ तो बिग बी के फैंस तुरंत उन्हें इसे डिलीट करने को कहते हैं. उनका तुम मेरी हो (Tum Meri Ho) जावेद अली द्वारा गया गया है, जबकि लिरिक्स खुद लिखी हैं.
T 3287 – https://t.co/Lbae54P1mo
Presenting the Song #TumMeriHo featuring #KRK and #Aayra! Music by #DJShezwood. Lyrics by #KRK! @Kamaalrkhan Directed by #NitishChandra!wishes and greetings KRK ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 13, 2019
आपको बता दें कमाल राशिद खान ने एक भोजपुरी और 2 हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है लेकिन वह सफल नहीं हो पाए, इस तरह वह क्रिटिक बन गए. विवादित बोलों से सोशल मीडिया व यूट्यूब पर छाए रहते हैं.
लम्बे समय बाद उन्होंने फिर से स्क्रीन पर आने का मन बनाया और तुम मेरी हो नाम का लव सांग बनाया, इस गाने के माध्यम से लिरिसिस्ट के तौर वह पेश आए. इस बीच उन्होंने अपने करियर से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया कि उन्हें लिरिक्स ही करनी थी, इसी वजह से वह मुंबई आए थे.
