Alanna Panday hot photos: अलाना पांडे, दिग्गज एक्टर चंकी पांडे की भतीजी हैं उनकी बेटी अनन्या पांडे अपने बॉलीवुड डेब्यू स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 व कार्तिक के साथ पति पत्नी और वो के लिए खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं, एक्टिंग के लिए कम ग्लैमर के लिए वह ज्यादा मशहूर हो चुकी हैं, लेकिन इन तस्वीरों को देखकर आप उन्हें भूल जायेंगे.
यहाँ हम बात कर रहे हैं अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे (Alanna Panday) की, जो आजकल इन्स्टाग्राम पर आए दिन अपने हॉट तस्वीरों के साथ दस्तक दे रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर आप फिटनेस और स्टाइलिश लाइफस्टाइल के लिए प्रेरित हो जाएंगे.
अलाना (Alanna Panday), चंकी पाण्डेय (Chunky Pandey) के छोटे भाई चिक्की पाण्डेय की बेटी है. चंकी, 90 के दशक में फिल्मों में बहुत एक्टिव थे जबकि अब वह स्माल सपोर्टिंग या नेगेटिव करैक्टर करते हैं, साथ ही उनका बिजनस भी है.
चंकी पाण्डेय के छोटे भाई भी मुंबई में बिजनस संभालते हैं. चिक्की पाण्डेय के दो बच्चे हैं, अलाना बड़ी हैं जबकि बेटे का नाम अहान पाण्डेय है. अलाना भी, चंकी पाण्डेय की बेटी अनन्या की तरह बेहद खूबसूरत हैं.
स्टारकिड्स की बात की जाए तो ये लोग फिल्मों में आने से पहली ही अपनी अच्छी खासी फैन फोलोविंग सेट कर देते हैं. सुहाना खान और आर्यन खान को ही देख लो, दोनों भाई बहन सबसे ज्यादा मशहूर स्टारकिड्स हैं जबकि डेब्यू को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं है.
अलाना की बात की जाए तो, उनके लुक्स स्टार की तरह हैं और सूत्र कहते हैं कि वह जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. उनके लेटेस्ट तस्वीरों को देख आप दिशा पटानी या बड़ी बहन अनन्या पांडे (Student of the year 2 actress) को भूल जाएंगे:
