Ajay Devgn offers Krunal Pandya a film: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने 2 अप्रैल को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उन्हें उनके फैन्स के अलावा कई सेलिब्रिटीज और क्रिकेटर्स ने भी बधाई दी.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने 2 अप्रैल को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर अजय को कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर विश किया. इंडस्ट्री के दोस्तों से लेकर क्रिकेटर्स और सह-कलाकारों ने अजय को बधाई दी.
इसमें से एक क्रिकेटर कृनाल पांड्या भी थे. आपको बता दें कृनाल, अजय देवगन के बहुत बड़े फैन हैं. क्रुणाल ने अजय को ट्विटर पर बर्थडे विश करते हुए लिखा, ‘सिंघम सुपरस्टार और मेरे हमशक्ल, मेरे पसंदीदा एक्टर अजय देवगन को जन्म दिन की बधाई.’ साथ ही कृनाल ने अजय के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी.
Singham 🦁 Superstar 🌟 and my doppelganger 👬😝
Happy birthday to one of my favourite actors @ajaydevgn 👏🎂 #HappyBirthdayAjayDevgn pic.twitter.com/St3SV64z1Z
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) April 2, 2019
अजय ने क्रुणाल का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ‘शुक्रिया क्रुणाल. एक डबल रोल की फ़िल्म साथ में करते हैं.’
कृनाल ने फिल्म करने के लिए हामी भर दी लेकिन एक मजेदार शर्त भी रख दी. कृनाल ने लिखा, ‘जरूर. पर उससे पहले वानखेड़े पधारिये और मुंबई इंडियन्स को चीयर कीजिये.’
Done! Par pehle aap Wankhede padhariye to cheer for @mipaltan phir film karte hain 🙌 😁
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) April 4, 2019
अजय देवगन अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. रियल लाइफ में वह अपने दोस्तों और सह-कलाकारों की टांग खींचते रहते हैं. अजय का ये मजाकिया अंदाज उनके बर्थडे ट्वीटस में भी देखने को मिला.
फुकरे फेम एक्टर मंजोत ने अजय को बर्थडे की बधाई देने के साथ फिल्म दे दे प्यार दे के ट्रेलर की तारीफ़ की. मंजोत ने लिखा, ‘सुपरहिट ट्रेलर, सुपरहिट फ़िल्म है. अजय सर को जन्म दिन की ख़ूब शुभकामनाएं. मम्मी क़सम इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार है.’
इसके जवाब में अजय ने लिखा, ‘ थैंक यू मंजोत. मम्मी क़सम फ़िल्म ज़रूर देखना.’
Thank you Manjot. Mummy kasam film zaroor dekhna. 😂 https://t.co/lvhn4BqmNW
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 3, 2019
अजय देवगन ने बर्थडे के मौके पर अपनी आने वाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का ट्रेलर रिलीज किया था. इस फिल्म में अजय एक 50 साल के आदमी के किरदार में हैं, जो 26 साल की लड़की से अफेयर कर लेता है.
