Ajay Devgn’s 100th film Tanhaji: एक्टिंग के बादशाह अजय देवगन ने इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर दिए हैं, आने वाली फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर अजय के करियर की 100वीं फिल्म होगी.
अजय के प्रोडक्शन हाउस (Ajay Devgn Ffilms) के द्वारा इस खास मौके पर यूट्यूब पर एक विडियो शेयर की गयी है जिसमें उनके लंबे करियर की झलक कुछ ही मिनटों में दिखाई है, कैसे उन्होंने हिट फिल्म फूल और कांटे (1991) से लेकर तानाजी (2020) तक का सफर तय किया है.
फिल्म इंडस्ट्री के तमाम हस्तियों ने उन्हें इस माइलस्टोन पर शुभकामनाएं और बधाई दी, किंग खान (Shah Rukh Khan) ने भी उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से खास संदेश लिखा, आपको बता दें शाह रुख खान और अजय देवगन की सुपरस्टार वाइफ काजोल बहुत अच्छे दोस्त हैं, उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी भी बहुत मशहूर है.
अजय देवगन (Ajay Devgn) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को फैंस ने कभी साथ नही देखा है, उनके बीच दूरी को लेकर कई अफवाहें भी हैं लेकिन आज ट्विटर पर जिस तरह दोनों सुपरस्टारों के बीच गुफ्तगू हुई, उससे ऐसा कुछ नहीं लगता.
SRK ने हमेशा की तरह सेंस ऑफ ह्यूमर का इस्तमाल करते हुए अजय देवगन को उनकी 100वीं फिल्म की बधाई दी, किंग खान लिखते हैं वह ‘अजय को इस मौके पर 100 फ़िल्में और विश करते हैं, एक ही टाइम पर दो बाईकों की सवारी कर वह बहुत दूर आ चुके हैं, ऐसे ही चलते रहें और तानाजी के लिए ऑल द बेस्ट’.
Thank you @iamsrk for making my 100th film #Tanhaji so special. Appreciate your gesture 🙏 https://t.co/zSh68z1xfo
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 11, 2019
पत्नी काजोल सहित कई बड़े स्टार्स ने अजय की इस शानदार जर्नी की तारीफ की और शुभकामनाएं दी.
30 yrs & 100 films old. From Phool Aur Kante to Zakhm to Golmaal to Shivaay & now finally Tanhaji! Through all the hard won Fridays I’ve seen u go through. All characters lead back to u. Proudly wishing u a very happy 💯th film birthday @ajaydevgn👏👏👏👏https://t.co/Inc5SuC9Kk pic.twitter.com/CoIf3IFIOA
— Kajol (@itsKajolD) November 11, 2019
यहां देखिए मेगास्टार अजय देवगन की जर्नी:
