Adah Sharma Hot Photos and video: अदा शर्मा की लेटेस्ट हॉट फोटोज और वीडियो: दादी के साथ लगाए ठुमके, देखें वीडियो.
बॉलीवुड अदाकारा अदा शर्मा बोल्डनेस के लिए चर्चाओं में रहती हैं. उनकी डांस, वर्कआउट व एक्शन ट्रेनिंग की तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं. यहां देखिए अदा की ताजी सोशल मीडिया पोस्ट्स.
मात्र 17 साल की उम्र में अदा शर्मा ने एक्टिंग करियर की शुरुवात कर ली थी, डेब्यू फिल्म 1920 से ही उन्हें खूब पसंद किया जाने लगा हालांकि इसके बाद वह कई साल स्क्रीन से गायब रही लेकिन अच्छी वापसी के साथ लौटी हैं.
11 मई 1992 की जन्मी अदा शर्मा ने 16 की उम्र से ही फिल्मों में अहम रोल्स के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया था, उनके कर्ली हेयर्स और छोटी ऐज की वजह से उन्हें रिजेक्ट भी होना पड़ा था. लेकिन जब उन्होंने हॉरर फिल्म 1920 से फिल्मी करियर की शुरुवात की तो छा गयी.
हॉरर फिल्मों के मास्टर विक्रम भट्ट की फिल्म 1920 में रजनीश दुग्गल के अपोजिट उन्होंने जबरदस्त अभिनय किया जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. साथ उनकी खूबसूरती ने भी उन्हें उस वक्त फेमस बना दिया था.
कुछ साल परदे से गायब रहने के बाद उन्होंने 2011 में एक कौर हॉरर फिल्म की Phirr जो दर्शकों को खास पसंद नहीं आई. अब वह बॉलीवुड और टॉलीवूड में एक्टिव हैं, कंमांडो 2 के बाद कमांडो 3 में वह विद्युत् जमवाल के साथ एक्शन करते हुए नजर आने वाली हैं.
टीचर्स डे पर दादी के साथ ठुमके लगाती अदा शर्मा:
My granny who taught me History and Geography and is an inspiration at being unrealistically positive even in the worst situations 😁😁😁 i loveeeee her ! shes such a bad ass! (She's going to ask me what bad ass means when she reads this😁😁😁)#HappyTeachersDay pic.twitter.com/G7JxQFB56K
— Adah Sharma (@adah_sharma) September 5, 2019
सोशल मीडिया पर वह खासा एक्टिव रहती हैं, यहाँ देखिये उनकी ताजी पोस्ट्स जो आपको फिटनेस के प्रति जागरूक करेंगी.
https://www.instagram.com/p/B18UdNHnMpE/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B1ZBF6onI1P/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B1JAMXkn3vJ/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/ByF4J8NHCdI/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BuIfLPeHrFD/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/Btv0OR4nRlD/?utm_source=ig_web_copy_link