Laal Singh Chaddha Poster: परफेक्शन के लिए मशहूर खान ने जारी किया अगली फिल्म का पोस्टर, वैसे से तो फिल्म रिलीज होने में अभी 1 साल से ज्यादा का वक्त है लेकिन फैंस के बीच क्रेज सेट करने के लिए आमिर खान ने फिर एक बार कोई कसर नहीं छोड़ी है.
उनका पगड़ी लुक बहुत वास्तविक लग रहा है, हाल ही में फिल्म के सेट से उनका सरदार अवतार लीक हो गया था. उन्हें पहचानना भी उस लीक्ड पिक में मुश्किल हो रहा था, अब उन्होंने खुद फर्स्ट लुक पोस्टर (Laal Singh Chaddha First Look Poster) जारी कर दिया है.
इस ताजे पोस्टर में उन्हें पहचानना तो आसान है लेकिन लुक को देखकर हर कोई उनके परफेक्शन को सलाम कर रहा है. फिल्म भले ही हॉलीवुड फिल्म की अधिकारिक रीमेक हो लेकिन देसी कॉमेडी ड्रामा का कितना जबरदस्त तड़का लगने वाला है, इस बात का अंदाजा पोस्टर को देखकर लगाया जा सकता है.
ब्लॉकबस्टर 3 इडियट (2009) की जोड़ी आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इस फिल्म में वास्तिविक और मेथड लग रहे हैं, करीना का भी लुक हाल ही में लीक हुआ था. पंजाब के चंडीगढ़ से दोनों के अवतार वायरल हुए थे और फैंस ने पॉजिटिव प्रतिक्रिया दी थी.
आपको बता दें फिल्म के लिए आमिर ने बहुत मेहनत की है, उन्होंने दाढ़ी और और बाल भी बढ़ाये हैं, उनकी जुबान से बिहारी सुनने के बाद पंजाबी लहजा सुनने को मिलेगा, फैंस को इस पोस्टर ने और बेताब कर दिया है, ट्विटर पर रिएक्शन देखा जा सकता है.
https://twitter.com/aamir_khan/status/1196289071472996352
लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha), हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म फॉरेस्ट गंप (Forest Gump) का आधिकारिक रीमेक है जिसमें टॉम हंक्स (Tom Hanks) ने अभिनय किया था, आमिर खान ने फिल्म की आधिकारिक घोषणा मार्च में 54 वें जन्मदिन की पार्टी में की थी.
यहां देखिए सेट से लीक्ड तस्वीरें:
https://www.instagram.com/p/B4rIuB0A5Lm/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B4r5DFbAgxm/?utm_source=ig_web_copy_link