सलमान की फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. पहले दिन इस फिल्म ने 42.3 करोड़ की कमाई के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
सलमान खान की फिल्म भारत की चर्चा पूरे देश में हो रही है. कल ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई की है. पहले दिन फिल्म ने 42.3 करोड़ की कमाई की और कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड अपने नाम किये.
फिल्म को क्रिटिक्स ने भी ठीक-ठाक रिव्यूज दिए हैं. ज्यादातर क्रिटिक्स ने फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस दिया है. लेकिन इस बीच बॉलीवुड एक्टर और खुद को क्रिटिक कहने वाले कमाल राशिद खा (KRK) ने फिल्म को बकवास बताया है. ये पहला मौका नहीं है, जब KRK ने सलमान से पंगा लिया है.
बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल राशिद खान ने सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ की खिल्ली उड़ाते हुए एक ट्वीट किया है. KRK ने भारत को 2 स्टार देते हुए इसे जीरो, ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान और टयूबलाइट से भी घटिया फिल्म बताया.
कमाल ने ट्वीट किया,’आखिरकार फिल्म ‘भारत’ का ये टॉर्चर खत्म हुआ, ये इस दशक की सबसे बेकार फिल्म है. जीरो, ट्यूबलाइट, रेस इस फिल्म से कई गुना बेहतर है.’ KRK का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. सलमान खान फैन्स ने ट्विटर पर KRK को निशाने पर ले लिया है. KRK के इस रिव्यू से सलमान को कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ता. देखना ये है कि सलमान इसका जवाब देते भी हैं या नहीं.
Finally #Bharat torture is over. It’s worst film of this decade. #Zero #TOH #Race #Tubelight are 100 times better than this crap. Tubelight Ke Baad Ek Baar Fir, Salman khan Ne Maar Khane Ki Galti Ki Hai, Maarne Ki Bajaye. And his Fans won’t like it at all. Therefore i give 2*!
— KRK (@kamaalrkhan) June 5, 2019
आपको बता दें कि भारत निर्देशक अली अब्बास ज़फर और सलमान की सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है के बाद तीसरी फ़िल्म है. दोनों फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं और भारत से भी यही उम्मीद की जा रही है.टी-सीरीज और सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी भारत कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माय फादर’ का रीमेक है, सलमान और कैटरीना के अलावा, फिल्म में दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर प्रमुख भूमिकाओं में हैं.